Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखें कमजोर हैं तो ऐनक लगवाने को मिलेंगे चार सौ रुपये

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 04:27 PM (IST)

    संवाद सूत्र, झलेड़ा : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला ऊना के सौजन्य से विश्व दृष्टि दिवस के

    संवाद सूत्र, झलेड़ा : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला ऊना के सौजन्य से विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को आंखों की सुरक्षा व बीमारियों से बचाव और नियंत्रण के बारे में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को आंखों के स्वास्थ्य के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां व फल जैसे पालक, सरसों, मेथी, बथुआ का साग, पपीता, आम, गाजर, कद्दू इत्यादि का सेवन करने की सलाह दी गई। इसके अलावा विद्यार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को नजर की ऐनक बनवाने के लिए चार सौ रुपये तक की वित्तीय सहायता भी दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन व पोस्टर मे¨कग प्रतियोगिता करवाई गई। निबंध लेखन में प्रतियोगिता में अंजू ने पहला, सोनिका ने दूसरा तथा नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि पोस्टर मे¨कग प्रतियोगिता में रजनी, रजत धीमान तथा बबीता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर जन, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कांता ठाकुर, स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण स्कूल प्रधानाचार्य एसके रायजादा सहित स्कूल अध्यापक व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।