ज्योति मॉडल स्कूल वाली गली में डेंगू मरीजों की भरमार
अमित कुमार शर्मा, कोटकपूरा डेंगू के डंक के बढ़ रहे प्रकोप के चलते कोटकपूरा में हाहाकार मची हुई ह
अमित कुमार शर्मा, कोटकपूरा
डेंगू के डंक के बढ़ रहे प्रकोप के चलते कोटकपूरा में हाहाकार मची हुई है, लेकिन सेहत विभाग व नगर पालिका सांप निकल जाने के बाद लकीर को पीटने जुटा है। विभागीय रिकार्ड के अनुसार अब तक जिले भर में 108 व अकेले कोटकपूरा क्षेत्र में 75 के करीब मरीजों का डेंगू टेस्ट पाजिटिव आ चुका है हकीकत में यह आंकड़ा 250 को पार कर चुका है। पिछले तीन दिनों में आधा दर्जन डेंगू के मरीज सामने आए है, जिसमें ज्योति माडल स्कूल के पास 20 मरीज होने की जानकारी हैरान करने वाली है। इसके अलावा सिक्खावालां रोड़ पर दो मरीजों के मिलने व आनंद नगर में एक नया मरीज सामने आया है।
जानकारी के अनुसार ज्योति माडल स्कूल वाली गली का दौरा करने पर लगभग हर घर में डेंगू का मरीज मिलेगा, जिसमें एक घर में पांच मरीज थे कुलविंदर सिंह 38, कश्मीर कौर 65, हरजिंदर सिंह 40, जसप्रीत कौर 38 व किरणदीप कौर 17, जबकि उसके साथ लगते घर में महेंद्र सिंह, उसकी पत्नी परमजीत कौर व बेटी कुलविंदर कौर, इसके अलावा इसी गली में जरनैल कौर, आशा रानी, राममूर्ति, कुलदीप सिंह, दीप कौर के अलावा अन्य मरीज शामिल है।
----------
खबरों के बाद जागता है सेहत विभाग व नगर पालिका
करीब दो महीने से डेंगू खतरनाक का डंक लगातार अपने पांव फैला रहा है, लेकिन सेहत विभाग व नगर पालिका डेंगू फैलने की खबर अखबारों में पढ़ने के बाद हरकत में आते है,और उस इलाके में जाकर फोगिंग व अन्य गतिविधियां शुरु कर देते है। कोटकपूरा में सेहत विभाग डेंगू मरीजों का डाटा देख रहे जगरूप सिंह ने माना यह रिकार्ड शहर के सरकारी अस्पताल में उपचार अथवा जांच के लिए आए मरीजों की रिपोर्ट पर आधारित है जबकि शहर के करीब दर्जन भर अन्य निजी अस्पतालों व डाक्टरों व वेद हकीमों के पास आने वाले मरीजों का उनके पास कोई रिकार्ड नहीं है जबकि ऐसे अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या मिला ली जाए तो आंकड़ा खौफनाक हद तक जा सकता है।
---------
निकास विभाग के प्रबंध अपर्याप्त
शहर के संस्थाओं के पदाधिकारियों साधू राम दियोड़ा, कृष्ण शर्मा, शामलाल चावला, मनोहर लाल का कहना है कि नगर पालिका व सेहत विभाग पहले इंतजार करती है कि कहां डेंगू फैला है, फिर खानापूर्ति के लिए वहां पर जाकर फोगिंग करती है। ज्योति मॉडल स्कूल वाली गली में डेंगू के नए मरीज के सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग मरीज की रिहायश के आस पास के करीब सौ मीटर क्षेत्र में पड़ते घरों में मच्छर मार दवाई का छिड़काव करते नजर आए, लेकिन मच्छरों की बढ़ती संख्या व छिड़काव के सीमित क्षेत्र के चलते यह प्रबंध डेंगू के कहर को रोकने को नाकाफी सिद्ध हो रही है।
-------------
रोजाना हो रही फॉगिंग : सेनेटरी इंस्पेक्टर
नगर कौंसिल कोटकपूरा के सेनेटरी इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह ने कहा कि छोटी मशीन से रोजाना उनके कर्मचारी फागिंग को रवाना होते है लेकिन मच्छर का प्रकोप बढ़ रहा जिसके चलते फागिंग का असर दिखाई नही दे रहा है।
------------
मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के बाद ही होगा कंफर्म : डॉ. रचना
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रचना बावा ने एक गली में डेढ दर्जन मरीज मिलने की बात पर कहा कि जिन मरीजों ने मेडिकल कॉलेज से टेस्ट नहीं करवाया उनको डेंगू होने की कंफर्म रिपोर्ट नहीं मानी जा सकती है। मरीजों को चाहिए कि वह अपने आसपास सफाई का ख्याल रखे,और घरों की छतों पर यहां आसपास साफ पानी एकत्रित होने न दे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।