Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉडल में जसप्रीत व पोस्टर में कविता अव्वल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 01 Jan 2016 08:54 PM (IST)

    संवाद सूत्र, डोईवाला : शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूगोल विभागीय परिषद के तत

    संवाद सूत्र, डोईवाला : शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूगोल विभागीय परिषद के तत्वावधान में मॉडल व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मॉडल निर्माण में जसप्रीत कौर व सूरज सिंह और पोस्टर प्रतियोगिता में कविता ने बाजी मारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को एडूसेट सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर व मॉडल के जरिये प्रतिभा दिखाई। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हर्षवंती बिष्ट ने कहा कि प्राध्यापकों के अथक प्रयासों से ही छात्र-छात्राओं के भीतर छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं। प्राकृतिक आपदाओं के लिए संवेदनशील उत्तराखंड में भूगोल के विद्यार्थी अपने ज्ञान और परिश्रम का उपयोग आपदा प्रबंधन में कर सकते हैं। विभाग प्रभारी अरुणा सूत्रधार व डॉ. कंचन सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने बांध निर्माण, फ्लाईओवर, वाटर हार्वेस्टिंग, ग्लोब, सोलर एनर्जी, फ्लूवियल साइकिल, भौतिक-भूगोल, पर्यावारण, जलवायु परिवर्तन पर मॉडल व चित्रों की प्रदर्शनी लगाई। मॉडल निर्माण में प्रथम स्थान जसप्रीत कौर व सूरज सिंह, द्वितीय स्थान कंचन गौड़ व आरती, तृतीय स्थान रुचि, रीना, पूनम रावत, अंजू रावत, भावेश अग्रवाल व प्रियंका को मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कविता, द्वितीय स्थान ऋतु व तृतीय स्थान प्रीति व वर्षा को मिला। इस मौके पर डॉ. बीना खंडूरी, डॉ. सविता गैरोला, डॉ. जानकी पंवार, डॉ. केएल तलवाड़, डॉ. पूनम पाठक आदि उपस्थित रहे।