Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निलोठी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल शुरू

    By Edited By:
    Updated: Sun, 12 Jul 2015 07:09 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दिल्ली जलबोर्ड ने निलोठी में सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दिल्ली जलबोर्ड ने निलोठी में सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल रविवार से शुरू कर दिया है। इस सयंत्र से प्रतिदिन 20 मीलियन गैलन गंदे पानी की सफाई होगी। इसके बाद साफ पानी यमुना में छोड़ा जाएगा। इस संयंत्र के निर्माण पर 261 करोड़ की लागत आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निलोठी का सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन स्वचालित प्रणाली से की जाएगी। इसे स्काडा तकनीकी से जाना जाएगा। इसका ट्रायल शुरू हो गया है। यह प्लांट अक्टूबर 2015 में अपनी पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देगा। इस संयंत्र के चालू होने के बाद विकासपुरी, मुंडका, उत्तम नगर और नांगलोई जट की अनधिकृत कालोनियों में चरणबद्ध तरीके से सीवर लाइन बिछाई जाएगी। यह कार्य मास्टर प्लान 2031 के तहत पूरा किया जाएगा। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को चलाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड इसी प्लांट से बायोगैस से बिजली का उत्पादन करेगा। इससे 50 फीसद बिजली की बचत होगी।