नकबजनी की घटनाओं पर बिफरे एसएसपी
जासं, हल्द्वानी: अपराध समीक्षा बैठक में नकबजनी की घटनाओं का खुलासा न होने पर एसएसपी बिफर पड़े। उन्होंने थाना प्रभारियों को नकबजनी की घटनाओं को रोकने व पुरानी वारदातों का जल्द खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। साथ ही अच्छा काम करने वाले बीट प्रभारियों को पुरस्कृत करने की बात कही।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में जिलेभर के पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थाना-कोतवाली प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सदानंद दाते ने कहा कि नकबजनी की कई घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। अपराधियों की सुरागरसी में तेजी लाई जाए। आटो लिफ्टिंग व चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर रोकथाम को प्रभावी रणनीति बनाई जाए। नए अपराधियों को सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अधीनस्थों को बीट सूचना संकलन के लिए प्रेरित करें। बीट कांस्टेबलों से क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने को कहें। इस दौरान जिले के भू, वन माफिया व खनन माफिया को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। लालकुआं इंस्पेक्टर से संजना हत्याकांड में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को प्रयास तेज करने को कहा गया। एसएसपी ने कहा कि हल्द्वानी व काठगोदाम क्षेत्रों में बैंक्वेट हॉल के आसपास दोपहिया व चारपहिया वाहनों की यातायात व पार्किग अव्यवस्था के लिए नोटिस दिए जाएं। अन्य थाना क्षेत्रों में बैंक्वेट हॉल संचालकों से पार्किग व्यवस्था कराई जाए। पर्यटन सीजन में रामनगर, नैनीताल, भवाली, भीमताल में भी सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान रामनगर सीओ प्रमोद कुमार, नैनीताल के हरीश कुमार, हल्द्वानी कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल, मल्लीताल के ब्रजभूषण जुयाल, रामनगर के विजय चौधरी, लालकुआं के राजकिशोर सिंह फर्सवाण, एलआइयू प्रभारी सीएस कांडपाल, यातायात निरीक्षक हीरा सिंह राणा समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।