Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीचर्स ट्रेनिंग कालेजों में योग्य शिक्षकों की तैनाती को कमेटी

    By Edited By: Updated: Fri, 23 Nov 2012 10:49 PM (IST)

    जागरण ब्यूरो, पटना : राज्य सरकार ने टीचर्स ट्रेनिंग कालेजों में योग्य शिक्षकों की तैनाती (पोस्टिंग) के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है। शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक आरएस सिंह इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के विभागाध्यक्ष डा. सुधांशु भूषण, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक हसन वारिस, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (कर्नाटक) के अनंत गंगोला, प्रथम संस्था की डा. रुक्मिणी बनर्जी को सदस्य बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग के मुताबिक कमेटी के माध्यम से राज्य के जिला शिक्षा एवं शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में जल्द ही योग्यताधारी शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। योग्यता प्राप्त शिक्षकों को अपने ही वेतनमान में ट्रेनिंग कालेजों में पदस्थापन किया जाएगा। इसके लिए पहले ही सरकारी विद्यालयों के उच्च योग्यताधारी शिक्षकों का पैनल मुख्यालय स्तर पर तैयार किया जा चुका है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर