पार्ट टू हिन्दी के प्रश्न सिलेबस से बाहर
जागरण प्रतिनिधि, भागलपुर: समय 2:25 मिनट। एमबीए विभाग का कैंपस। शनिवार को कुलपति डॉ. विमल कुमार विभाग में शुरू किए गए वेबसाइट का उद्घाटन करने वाले थे। सभी अतिथि एक कमरे में बैठे कुलपति के आने का इंतजार कर रहे थे। निदेशक डॉ. पवन कुमार पोद्दार ने घोषणा किया कि कुलपति कार्यक्रम स्थल के लिए निकल चुके हैं। छात्र, कर्मचारी, शिक्षक व अतिथि उनके स्वागत के लिए बाहर आ गए। लेकिन तभी मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमएस हुसैन जॉन कार्यक्रम स्थल से वापस कॉलेज जाने लगे। इस पर पोद्दार साहब ने उन्हें टोका। उन्होंने कहा कि परीक्षा चल रही है, उन्हें देखना होगा, नहीं तो वे हल्ला करेंगे। इतना कह कर वे कॉलेज चले गए। बाद में मालूम हुआ कि पार्ट टू की परीक्षा दे रहे हिंदी के छात्र सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने को लेकर हल्ला कर रहे हैं। इसकी जानकारी उन्हें कॉलेज से किसी ने मोबाइल पर दी। इसलिए उन्हें कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर वापस जाना पड़ा। उन्होंने छात्रों से मिलकर उनकी बात सुनी व उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र परीक्षा देने के लिए तैयार हो गए। इस विषय में परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव रंजन पोद्दार ने कहा कि छात्रों की शिकायत थी प्रश्न सिलेबस से बाहर के पूछे गए थे। चूंकि प्रश्न पूर्व परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल में सेट किए गए थे इसलिए वे इस विषय में कुछ भी नहीं बोल सकते हैं। स्थिति की जानकारी लेने के लिए बाद में उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. विवेकानंद साह को मारवाड़ी कॉलेज भेजा गया। उन्होंने वापस आकर सिलेबस से प्रश्नों का मिलान किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को उन प्रश्नों में औसत नंबर दिए जाएंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।