सराहनीय रहा रेलनगरी के स्कूलों का उच्च माध्यमिक फल
जागरण कार्यालय, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत रेलनगरी खड़गपुर में स्थित विभिन्न स्कूलों का उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम लगभग सराहनीय रहा। सिल्वर जुबली स्कूल के कुल 162 परीक्षार्थियों में 143 पास हुए। 458 (विज्ञान) नंबर लेकर सायंतन दे स्कूल टॉपर रहा। वहीं अतुलमणि स्कूल के कुल 158 परीक्षार्थियों में 143 को कामयाबी मिली। 442 (विज्ञान) नंबर लेकर शेख मोहम्मद रफीक स्कूल टॉपर बना अजीजिया हाई स्कूल के 15 परीक्षार्थियों में 14 पास हुए। 366 (आर्टस) लेकर फरत परवीन स्कूल टॉपर रही। हिजली हाई स्कूल के 299 परीक्षार्थियों में 286 पास हुए। 432 (वाणिज्य) लेकर नीलम गिरि स्कूल टॉपर रही। छत्तीसगढ़ स्कूल के 14 परीक्षार्थियों में 9 पास हुए। 254 (आर्टस) लेकर प्रियंका गोस्वामी प्रथम रही। हितकारिणी स्कूल के 122 परीक्षार्थियों में 82 पास हुए। 370 (आर्टस) नंबर के साथ सिद्धार्थ सोनी स्कूल टॉपर रहा। रेलवे ब्वायज के 120 परीक्षार्थियों में 99 पास हो गए। 414 (आर्टस) नंबर लेकर राजदीप सोनकर ने स्कूल टॉप किया। ट्रैफिक स्कूल के 72 परीक्षार्थियों में 63 सफल हुए। 314 (आर्टस) लेकर तायरून खातून स्कूल टॉपर रही। साउथ साइड ब्वायज के 103 परीक्षार्थियों में 80 को कामयाबी मिली। 346 (विज्ञान) लाकर अंकित कुमार यादव यहां टाप पर रहे। उत्कल विद्यापीठ के 71 परीक्षार्थियों में 48 पास हो गए। 340 (आर्टस) लेकर साजदा बानो स्कूल टॉपर बनी। इंदा ब्वायज के 199 परीक्षार्थियों में 178 पास हुए। 436 (विज्ञान) लेकर सुचरीता गिरि स्कूल में अव्वल आए। इंदा गर्ल्स की 51 परीक्षार्थियों में 46 पास हुई। 338 (आर्टस) लेकर तारा ब्रह्वचारी स्कूल टॉपर रही। आर्य विद्यापीठ के 116 परीक्षार्थियों में 115 पास हुए। 452 (विज्ञान) लाकर पौलमी मंडल स्कूल टॉपर बनी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।