संत मधुसूदन दास की 21वीं बरसी मनाई
जागरण प्रतिनिधि, गढ़शंकर :
डेरा त्रीवेणी सर खानपुर में ब्रह्मलीन संत मधुसूदन दास जी की 21वीं बरसी मौजूदा गद्दीनशीन संत कृपाल दास महाराज की देखरेख में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कमेटी के सदस्य पंकज कृपाल एडवोकेट, ठाकुर कृष्ण देव सिंह गुड्डी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, जगतार सिंह पूर्व सरपंच, हरि राम पूर्व सरपंच, अमरजीत सिंह पूर्व सरपंच, चन्नण सिंह, धनी राम पूर्व सरपंच, बलविंदर सिंह सरपंच कैप्टन सुरिंद्र कुमार, जोगिंद्र कौर नगर काउंसलर, रवि कुमार पाहलेवाल, पं. राम प्रताप, हरभजन सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके पर पंकज कृपाल व ठाकुर कृष्ण देव गुड्डी ने कहा कि साधु संत ही समाज को सही दिशा प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले ब्रह्मलीन संत मधुसूदन दास व अब मौजूदा गद्दीनशीन संत कृपाल दास धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान डाल रहे हैं। इस मौके पर संत सरवणदास बोहण पंट्टी वाले, संत सोहन सिंह, संत परशोत्तम सिंह, संत मनसा दास धर्मपुर वाले, संत देस राज, संत चरणदास, सुरजीत, संत बलवीर दास, संत संतोख दास, संत तरसेम लाल आदि संत समाज से संबंधित महापुरुषों ने प्रवचन व कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस मौके पर संत कृपाल दास ने डेरा त्रीवेणीसर की ओर से समूह संगत का आभार जताया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।