Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापे में गायब मिले 40 डॉक्टर समेत 165 कर्मी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 May 2012 01:39 AM (IST)

    रायबरेली, 22 मई : जिलाधिकारी का डंडा दूसरे दिन भी सरकारी कर्मचारियों पर चला। देहात क्षेत्रों की चिकित्सा सेवा को ढर्रे पर लाने के लिए मंगलवार को 56 सरकारी अस्पतालों पर छापे मारे गए है। डीएम के आदेश पर एक साथ मारे गए छापे में एक दर्जन न्यू पीएचसी में सुबह 9 बजे ताले लटके मिले। तकरीबन 40 डॉक्टर अस्पताल से गायब मिले। 125 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी भी ड्यूटी पर नहीं मिले। सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और गांवों की ओर दौड़े अधिकारी

    डीडीओ राजीव बनकटा, समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एके राय, एडीओ बीके सिंह, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आरईएस इंजीनियर प्रमोद कुमार, के अलावा सभी एसडीएम तहसीलदार व अन्य अधिकारियों समेत 56 अधिकारियों ने एक साथ अस्पतालों में छापे मारे।

    नहीं मिले यह जनाब

    पूरे भैरो में डा. संजीव कुमार, एसपी चौधरी, कमला देवी, मंगललाल, सीएचसी महराजगंज में डा. डीके श्रीवास्तव, डा. रिचा मौर्या, मेनका, न्य पीएचसी बेहटाकला, डा. नीलम चौधरी, कृष्ण कुमार दीक्षित, कमला, डा. निर्मला, सीके त्रिपाठी, पंकज मिश्र, अच्छेलाल, उर्मिला, न्यू पीएचसी सुदौली में डा. सी प्रकाश, डा. महेन्द्र, राजेश कुमार राजेन्द्र कुमार, विद्या देवी, मधूलता दीक्षित, कमलेश गुप्ता, कृष्णा, डा. एए खान, न्यू पीएचसी ऐहार में डा. मुकेश, न्यू पीएचसी मधुकर पुर में डा. अजय गौतम, राजकुमार, न्यू पीएचसी सेमरी में डा. विशाल गौतम, परमेश्वरी अवस्थी, सरोजनी देवी, शशी पांडेय, राम वचन, चंद्रिका प्रसाद, न्यू पीएचसी घुरौना में डा. संतोष प्रसाद, गीता वर्मा, मो. सफी, कृष्ण कुमार, मिश्रखेड़ा में डा. सुरेश बहादुर, राज किशोर त्रिवेदी, सुनील कुमार, नरेथुआ में डा. अशोक वर्मा, अंबारा पश्चिम में डा. संजीव शुक्ला, संतोष श्रीवास्तव, डिघौरा में डा. प्रदीप कुमार, कमलेश कुमार, देव गांव मे उर्मिला चौधरी, डा. आलोक यादव, भदोखर में डा. एपी सिंह, सीमा सोनकर, डलमऊ में केशकादेवी, भारत भूषण, राम बहादुर, अनिल कुमार, रविशंकर, ऊंचाहार में दो डाक्टर, शिवगढ़ में संदीप कुमार, विजय शंकर, हरीशंकर, संतोष कुमार, राजाराम, शीतला प्रसाद, राम स्वरूप, सरोजनी देवी, मांडवी मिश्र, सुरेश चन्द्र, कन्हैया लाल आदि

    गायब मिले।

    यहां अस्तपाल में लटके मिले ताले

    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खजूरगांव, न्यू पीएचसी रुस्तमपुर, भूएमऊ, प्रहलादपुर, किसुनदासपुर, हरदीटीकर, डिघौरा आदि एक दर्जन अस्तपाल सुबह नौ बजे तक बंद मिले।

    अधीक्षक के आवास पर क्लीनिक

    सीएचसी के अधीक्षक राजीव रस्तोगी के आवास पर क्लीनिक मिली। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रस्तोगी अपने आवास पर ही मरीजों के छोटे मोटे आपरेशन करते हैं। सीडीओ को अस्पताल के स्टोर में ताला लटका मिला। उन्होंने ताले को तोड़ा तो कई खामियां उजागर हुई।

    'स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने के लिए एक साथ निरीक्षण कराया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद समीक्षा करके कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।'

    डॉ. रोशन जैकब, जिला अधिकारी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर