वेयज संस्था ने खोला नि:शुल्क कंप्यूटर सेंटर
...और पढ़ें

निज प्रतिनिधि, पठानकोट
वेयज सोसायटी की तरफ से मीरपुर कालोनी में स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में नि:शुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग देने से उद्देश्य से कंप्यूयूटर सेंटर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पठानकोट के जिलाधीश सिब्बन सी मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए और रिबन काट कर सेंटर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम सोसायटी के प्रधान सुरिन्द्र राही की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
प्रधान सुरिन्द्र राही ने बताया कि वेयज सोसायटी की तरफ से एसटी माईक्रो इलेक्ट्रोनिक फाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा केन्द्र खोला गया है। इसमें एक दिन में पांच गु्रपों को पढ़ाया जाएगा जिसके दौरान प्रतिग्रुप में 22 बच्चें को कंप्यूटर की मूल जानकारी दी जाएगी। जिलाधीश ने कहा कि संस्था की तरफ से नि:शुल्क कंप्यूटर केन्द्र खोलना एक सराहनीय प्रयास है। कार्यक्रम के अंत में रघुनाथ भुवनेश्वरी मंदिर सोसायटी , फाऊंडेशन के संदीप खुराना व कमल जैन के सहयोग हेतु सोसायटी ने आभार प्रकट किया।
इस अवसर मंदिर सोसायटी के उप चेयरमैन राकेश महाजन, प्रेस सचिव रविन्द्र महाजन, संदीप मित्तल, आध्यात्मिक गुरू केसी बाबा, राकेश महाजन, एसएन शर्मा, सौदागर शाह, दीपक गुप्ता, डा. असीम भारद्वाज, डा. सोमदत्त शर्मा, शाम बहल, मास्टर वेद प्रकाश, संजीव मन्नी, रमन पुरी, आरएस जसरोटिया, विशाल शर्मा, विनय महाजन, दीपक पठानिया, रविन्द्र महाजन, संजीव दीप, दिव्या महाजन, अभिजीत सैनी, मनमोहन सिंह, मनिन्द्र लक्की, अजय प्रिया, योगेश्वर डोगरा, सुरेश शर्मा, पवन महाजन, प्रिंसीपल त्रिभवन सिंह, अजय महाजन व अन्य उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।