अपराध को बारूदी गंध दे रहे मुंगेरी हथियार
(संत कबीर नगर):
बिहार प्रदेश के मुंगेर से निर्मित असलहों की जिले में बरामदगी से पुलिस की नींद उड़ गई है। एसओजी टीम ने चार माह में अपराधियों के कब्जे से नौ अदद पिस्टल बरामद किया है। यहां मुंगेर निर्मित असलहों की बरामदगी यह बताने के लिए पर्याप्त है कि अपराधियों का नेटवर्क कितना मजबूत है।
गुरुवार को एसओजी प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मंझरिया रेलवे क्रासिंग के पास घेरा बंदी कर तलाशी के दौरान विक्रम उर्फ बब्लू निवासी बड़गहन थाना सहजनवां जिला गोरखपुर तथा अब्दुल हसन पुत्र मुस्तफा निवासी भटपुरवा थाना कोतवाली खलीलाबाद के कब्जे से एक-एक पिस्टल व दो-दो मैगजीन बरामद किया। बरामद सभी असलहे मुंगेर से निर्मित हैं। बिहार से असलहों को लाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपराधियों को उपलब्ध कराने की जानकारी होने से सनसनी फैल गई। इसी प्रकार तीन माह पूर्व एसओजी टीम ने महुली थाना क्षेत्र के ग्राम भिनखिनी निवासी गोपाल पाण्डेय, बिहार प्रांत निवासी अवधेश तिवारी, ग्राम फरेंदिया निवासी कमलेश मिश्र व गोरखपुर जिले के बडगहन निवासी अमित को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक-एक पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया था। इसी प्रकार
तत्कालीन एसओजी प्रभारी प्रदीप सिंह ने तेरह मार्च 12 को मेंहदावल बाईपास के निकट ग्राम ककरहिया निवासी मुन्नी लाल चौधरी को मुंगेर निर्मित 38 बोर रिवाल्वर के साथ जेल भेजा था। इससे पूर्व तत्कालीन एसओजी प्रभारी अजीत कुमार मिश्र की टीम ने एक बसपा नेता के पुत्र धर्मेन्द्र कन्नौजिया के कब्जे से भी मुंगेर निर्मित पिस्टल व कारतूस बरामद किया था। कस्बे के सब्जी मंडी रोड निवासी साबिर को भी बिहार प्रांत के रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया था। सभी अभियुक्तों को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया। पुलिस का दावा है कि जो भी अपराध जिले में हो रहे है, उसमें मुंगेर निर्मित असलहे ही प्रयोग किया जा रहा है। मुंगेर निर्मित अवैध हथियारों पर अंकुश लगाना विभाग के लिए चुनौती बन गया है।
इनसेट-
अवैध असलहाधारियों पर होगी कार्रवाई :एसपी
संत कबीर नगर : पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह यादव ने पूछे जाने पर बताया कि मुंगेर निर्मित हथियारों की बरामदगी के लिए सभी थानाध्यक्षों व एसओजी टीम को लगा दी गई है। जो भी अवैध हथियारों को रखे है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि उस नेटवर्क पर भी हमारी नजर है जो असलहा मुहैया करा रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।