पशु चोरों ने पुलिस जिप्सी को गड्ढे में गिराया, दो सिपाही जख्मी
गुलावठी (बुलंदशहर) : टाटा 407 सवार पशु चोरों ने उनका पीछा करती हुई पुलिस जिप्सी में साइड मार दी जिससे वह गड्ढे में जा गिरी और इसमें सवार दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से चोटिल हो गए।
बुधवार तड़के करीब तीन बजे अगौता थाना क्षेत्र से टाटा 407 में लादकर मवेशियों को चोरी कर लाया जा रहा था। इस सूचना के वायरलैस पर प्रसारित होने पर गुलावठी पुलिस ने उनका पीछा किया। पशु चोर नई मंडी क्षेत्र से होते हुए सिकंदराबाद रोड की ओर पहुंच गए। गुलावठी पुलिस की जिप्सी भी टाटा 407 के पीछे ही लगी रही। सिकंदराबाद रोड पर पुलिस जिप्सी द्वारा ओवरटेक करते समय टाटा 407 ने जिप्सी में साइड मार दी जिससे जिप्सी एक गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में कांस्टेबिल अमर राणा व होमगार्ड में जवान विनय शर्मा मामूली रुप से चोटिल हो गए, जिनका प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराया गया। पशु चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।
उधर कस्बा औरंगाबाद निवासी किराना व्यापारी राकेश बंसल मंगलवार की रात को मारुति वैन से अपने परिवार के साथ बुलंदशहर से औरंगाबाद आ रहे थे। औरंगाबाद-बुलंदशहर हाईवे पर स्थित गांव इस्माइला के निकट औरंगाबाद की तरफ से जा रहे तेज गति कैंटर ने वैन में टक्कर मार दी। वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उसमें सवार अशोक, विपिन, छोटे, ममता व साधना समेत छह लोग घायल हो गये। कैंटर चालक वाहन सहित फरार हो गया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। राकेश व विपिन की हालत गंभीर देख उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।