Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर आधुनिकता पर विचार मंथन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 Mar 2012 07:35 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    वरिष्ठ संवाददाता, अलीगढ़ : आज विश्व मानव जीवन के हर क्षेत्र में जिस तेजी के साथ विकास कर रहा है, उसमें उत्तर आधुनिकता के वैचारिक विमर्श को देखा जा सकता है। उत्तर आधुनिक वह है जो कल नहीं होगा और उससे आगे आने वाला कल नए विचार को लेकर आएगा। प्रतिपल नवीनता की ओर अग्रसर होना ही उत्तर आधुनिकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बातें डा. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति डा. डीएन जौहर ने कहीं। एसवी कॉलेज के रघुनाथ हॉल में 'उत्तर आधुनिकता : चुनौतियां एवं आयाम' विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन समारोह में दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से आए प्रो. राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि उत्तर आधुनिकता को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता।

    विशिष्ट अतिथि ब्रुनेई के उच्चायुक्त दातो पादुका हाजी सादेक अली ने कहा कि आज दुनिया सिमट रही है। हम वैश्वीकरण के दौर से गुजर रहे हैं।

    इससे पूर्व वीसी ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया। अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। अ‌र्द्ध वार्षिक शोध पत्रिका 'अक्षरा' का भी विमोचन किया गया।

    कॉलेज प्रबंध समिति की सचिव पूनम बजाज ने महाविद्यालय की ओर से अतिथियों का स्वागत किया। प्रिंसिपल डा. एके दीक्षित ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संयोजिका डा. पद्मा गुप्ता ने व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।

    प्रबंध समिति के अध्यक्ष इं. राघवेंद्र वाष्र्णेय, प्रो. वेद प्रकाश अमिताभ, डा. अशोक कुमार द्विवेदी, डा. मोर मुकुट, डा. उमाराव, डा. निर्मल कुमार, डा. सुनीता, डा. वीडी गुप्ता, डा. आरएस पांडेय, डा. एसडी शर्मा, प्रो. कुलदीप नारायण, प्रो. एपी राव, डा. अशोक जौहरी, डा. प्रतिभा शर्मा, डा. एनके वैरी, डा. मनोज कुमार शर्मा, डा. विमलेश शर्मा, डा. एमके मिश्रा, डा. एके जैन, डा. आभा किरण, डा. हरिबाबू, डा. विमलेश शर्मा, डा. जीके अग्रवाल, डा. महेश चंद्र वाष्ण्रेय, डा. राजेश कुमार, डा. एसडी शर्मा, डा. केडी शर्मा, डा. एससी तिवारी, डा. एके गुप्ता, डा. वीपी पांडेय, डा. अनिल कुमार वाष्ण्रेय, डा. एम वाई खान, प्रो. शहनवाज, डा. जीके अग्रवाल, डा. राजीव कुमार, डा. शर्मिला शर्मा, डा. शशि बाला त्रिवेदी, डा. गुंजन अग्रवाल, रजनत गुप्ता, त्रिलोकी गुप्ता, पीके सिंह, जुनीत राठौर, मनोज आदि थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर