Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी थाने के पास से फिश प्लेट चुराते रिक्शा चालक पकड़ा गया

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 Feb 2012 08:26 PM (IST)

    फर्रुखाबाद, संवाददाता : जीआरपी थाने के पास स्थित रेलवे भंडार गृह से एक दर्जन फिश प्लेटें चुराकर ले जाते हुए रिक्शा चालक को पुलिस ने दबोच लिया। आरपीएफ ने रिक्शा चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।

    जीआरपी थाने से थोड़ी दूर पर रेलवे स्टेशन भंडार गृह है। वहां पर वाचमैन सुखदेव यादव की ड्यूटी थी। उसके ड्यूटी पर मौजूद होने के बावजूद शनिवार सुबह लगभग 6 बजे एक दर्जन फिश प्लेटें रिक्शे पर लादकर ले जायी जा रही थीं। सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ ने स्टेशन गेट पर ही रिक्शा रोककर फिश प्लेटें पकड़ लीं तथा रिक्शा चालक मोहम्मद हसन निवासी भगवानपुर थाना कलान जनपद शाहजहांपुर को हिरासत में ले लिया। पूछतांछ के दौरान रिक्शा चालक ने जीआरपी थानाध्यक्ष को बताया कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव कीलापुर निवासी रामू जाटव ने रिक्शा किराये पर लेकर यह फिश प्लेटें बाग रुस्तम कर्बला पर पहुंचाने को कहा था। उसे केवल रिक्शा का किराया भाड़ा ही मिलना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि फिश प्लेटें बरामद कर ली गयी हैं तथा कबाड़ी रामू जाटव की तलाश की जा रही है। आरपीएफ के सहायक चौकी प्रभारी ने बताया कि रेलवे चौकीदार सुखदेव यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रिक्शा चालक मोहम्मद हसन को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा कबाड़ी रामू जाटव की तलाश की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि मामले में भंडार गृह के चौकीदार की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है, क्योंकि चौकीदार की सहमति के बिना स्टोर से फिश प्लेटों को नहीं निकाला जा सकता। चौकीदार की निगरानी में ही यह चोरी हुई है। इसलिए इस मामले की शिकायत रेलवे के अधिकारियों से की जायेगी।

    फोटो फाइल संख्या

    25 एफकेबी 22.जेपीजी

    परिचय

    जीआरपी थाने के पास फिश प्लेटों के साथ गिरफ्तार मोहम्मद हसन इनसेट सुखदेव। जागरण

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner