सत्य व नैतिक आचरण ही गांधी को श्रद्धांजलि
इलाहाबाद : गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम लोगों को साक्षर बनाएं और जीवन में सत्य और नैतिकता का आचरण करें। यह बातें इविवि के पूर्व कुलपति प्रो. आरपी मिश्र ने शहीद दिवस पर गांधी विचार और शांति अध्ययन संस्थान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद विवि शिक्षक संघ और फेडरेशन आफ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि गांधी ने हमें त्याग का दर्शन दिया और सिखाया कि समाज हमें जो दे, उसका प्रतिदान करना चाहिए। इविवि के परीक्षा नियंत्रक और दर्शनशास्त्री आचार्य हरिशंकर उपाध्याय ने कहा कि गांधी ने हमें एक अमूल्य प्रतिमान दिया कि कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। डीएसडब्ल्यू प्रो. आरके सिंह ने कहा कि गांधी ने सत्य को भारतीय जनमानस से जोड़ा। संस्थान के निदेशक प्रो. एमपी दुबे ने कहा कि गांधी को जीना ही गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है। समारोह का संचालन डॉ. राजेश सिंह और अतिथियों का स्वागत डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान डॉ. त्रिभुवन सिंह, डॉ. किरन सिंह, डॉ. कनक लता दुबे, आलोक त्रिपाठी, सुरेश यादव, चंद्रप्रकाश पाठक, संतोष यादव, मो. रईस आदि रहे।
इलाहाबाद डिग्री कालेज में सभी छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर गांधीजी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्राचार्य डॉ. बद्री विशाल व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अमिताभ तिवारी ने व्याख्यान दिया।
गांधी एकेडमिक संस्थान में भी गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ।संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश शुक्ला, अशोक यादव, फिरोज खान, प्रतिमा सिंह, सीमा पांडेय, नीलम श्रीवास्तव, आरती सिंह, अंकिता मिश्र, रीना सिंह, अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ और सर्व महिला शक्तिवाहिनी की ओर से चंद्रशेखर आजाद पार्क में शहीद दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसकी अध्यक्षता ओम प्रकाश जायसवाल लल्लू मरकरी ने की। मोनिका, ज्योति श्रीवास्तव, मानसी श्रीवास्तव, आदित्य पांडेय ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। संचालन सर्व महिला शक्तिवाहिनी की अनुराधा वर्मा ने किया। इस दौरान श्याम बिहारी, राधा साहू, बीना साहू, इविवि की पूर्व प्रकाशन मंत्री कल्पना, मनोरमा एंथनी आदि मौजूद रहीं।
भारद्वाज पार्क के सामने गांधी प्रतिमा पर अखिल भारतीय गांधी विचार आंदोलन मंच की ओर से कार्यक्रम हुआ। संयोजक अशोक कुमार गुप्त,
पीके श्रीवास्तव, अजय कुमार नख्खू, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सैंड आर्टिस्ट राजकुमार चितेरा ने बालसन स्थित गांधी प्रतिमा पर गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो अक्टूबर पर 1947 फिट लंबी पेंटिंग बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर दुकान जी मूंछ नर्तक, भारत चंद्र, तीर्थराज बच्चा, विष्णु दयाल, रिंकू धुरिया, विनय पटेल आदि मौजूद रहे।
सर्वोदय कायस्थ परिषद और भाजपा सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में गोष्ठी और महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि रतन खरे ने किया। इस दौरान
अशोक कुमार गुप्ता, संदीप खरे, अजय कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार, राजन, गोपाल जी, अजीत अस्थाना इत्यादि मौजूद रहे।
गोष्ठी आज
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि के इलाहाबाद स्थित क्षेत्रीय केंद्र के सत्यप्रकाश मिश्र सभागार में भाषा, मीडिया और बाजार विषय पर गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया जा रहा है। इसमें प्रख्यात आलोचक प्रो. निर्मला जैन अध्यक्षता करेंगी जबकि मुख्य अतिथि कुलपति विभूति नारायण राय होंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।