शिअद युवा विंग के आठ पदाधिकारियों का इस्तीफा
अमृतसर, [जागरण संवाददाता]। गुरप्रताप सिंह टिक्का व सीनियर डिप्टी मेयर अजयबीर पाल सिंह रंधावा को पार्टी से निष्कासित किए जाने के विरोधस्वरूप रविवार को शिरोमणि अकाली दल युवा विंग के आठ पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया।
यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपिंदर सिंह प्रिंस, जसपाल, विनोद कुक्कू, महासचिव हरदयाल सिंह बिट्टा, संदीप सैनी, महासचिव बलदेव सिंह रंधावा, करण संधू व बलविंदर बिल्ला ने शिअद युवा विंग के अध्यक्ष बिक्रम सिंह मजीठिया को भेजे इस्तीफे में बताया है कि टिक्का की सेवाओं का फल उन्हें नहीं मिला है। टिक्का ने शिअद के लिए बीस वर्ष कुर्बानी की। उन्होंने शिअद के सभी आंदोलनों में भाग लिया। जब विधानसभा टिकट देने की बारी आई तो टिक्का के स्थान पर ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया गया जिनकी पृष्ठभूमि न तो अकाली है और न ही वे अकाली दल के साथ भावनात्मक तौर पर जुड़े हुए हैं।
इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों ने मजीठिया से आग्रह किया है कि अकाली दल के कुछ पार्षद अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं उन्हें रोका जाए। वे भी भारी मन से ही पार्टी को छोड़ रहे हैं, लेकिन जिस प्रकार टिक्का परिवार के विरुद्ध बयानबाजी की जा रही है वह गलत है। टिक्का ने केवल अपना हक मांगा था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।