Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसव पूर्व देखभाल से बच्चा-जच्चा दोनों स्वस्थ

    By Edited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2011 12:28 AM (IST)

    जामताड़ा, नगर संवाददाता : सदर अस्पताल में ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रसव पूर्व कोर स्कील देखभाल को ले एएनएम का चार दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को शुरू हुआ। इस मौके पर डॉ. प्रभा एक्का ने कहा कि प्रसव पूर्व देखभाल से मां तंदुरुस्त रहती है और उसे एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला को पर्याप्त आराम और आहार मिले तो जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहता है। प्रत्येक गर्भवती महिला को पूरक लौह फालिक एसिड मिलना चाहिए। उन्होंने उपस्थित एएनएम से कहा कि आपको यह समझना चाहिए कि हर गर्भवती महिला जोखिम में है। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रसव पूर्व के समय का उपयोग गर्भवती महिला के समस्याओं के निदान एवं उपचार में करें। प्रसव केन्द्र में प्रसव के दौरान संकट पैदा होने पर जरूरी सामान उपलब्ध है। प्रत्येक गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व देखभाल के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में कम से कम चार बार जांच कराने को ले प्रेरित करें। जांच के सारे निष्कर्ष प्रसव पूर्व जांच कार्ड एवं प्रसव पूर्व रजिस्टर में अवश्य लिखें। इस मौके पर एएनएम संतोषणी हांसदा, पार्वती कुमारी, सुमित्रा कुमारी, विद्या कुमारी, कमला देवी, अशोक चंद्रा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner