Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छ: माह, आठ टीमें, परिणाम शून्य

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2011 08:16 PM (IST)

    फतेहपुर, जागरण प्रतिनिधि : शहर के आवास विकास कालोनी में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की आठ टीमें उलझकर रह गयी हैं। छह माह बाद भी पुलिस किसी ऐसे नतीजे पर नही पहुंची जिससे कि वारदात का खुलासा हो सके। सदर कोतवाली पुलिस इस मामले के खुलासे के लिए नये सिरे से कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास विकास कालोनी में रहने वाले तत्कालीन अर्थ सांख्यिकी अधिकारी जितेन्द्र यादव की पत्‍‌नी शर्मिला व बेटी प्राची 28 अपै्रल 11 को घर पर अकेली थी। दिनदहाड़े दोपहर अज्ञात लोग उनके घर में घुस आए थे और उक्त मां-बेटी की निर्दयता पूर्वक हत्या करने के बाद आलमारी से नकदी व हजारों के जेवरात लूट ले गए थे। सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए तत्कालीन पुलिस कप्तान रामभरोसे ने एसओजी समेत पुलिस की आठ टीमें गठित की थी। गठित पुलिस टीमों ने एक दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछतांछ की लेकिन कोई अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे।

    एसओजी टीम मृतका के मायका व ससुराल बिहार प्रांत के सुपोल जिला गई। वहां पर पीड़ित परिजनों से भी जानकारी ली लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। तत्कालीन एसपी रामभरोसे ने वारदात का पर्दाफाश न कर पाने पर तत्कालीन इंस्पेक्टर बीएन सिंह का स्थानान्तरण खागा कोतवाली कर दिया लेकिन फिर भी मामला नहीं खुल सका। उसी बीच गोरखपुर में तैनात अर्थ सांख्यिकी अधिकारी जितेन्द्र यादव का स्थानान्तरण इलाहाबाद जिले के लिए हो गया। पीड़ित जितेन्द्र यादव अपने घर आकर घरेलू सामान डीसीएम में लदवाकर इलाहाबाद ले गए और घर में ताला लगा दिया। कोतवाली पुलिस ने इलाहाबाद जाते वक्त अर्थ सांख्यिकी अधिकारी से भी पूछतांछ की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। दो माह पूर्व तत्कालीन एसपी रामभरोसे का स्थानान्तरण भी हो गया। उनकी जगह पर पुलिस कप्तान अमित पाठक आए। उनके कार्यकाल में पुलिस की गठित आठ टीमें खुलासे में जुटी हुयी हैं लेकिन अभी तक कोई उपलब्धि नही हासिल हो सकी।

    ---------

    फिर सदर कोतवाली पुलिस को मिली विवेचना

    फतेहपुर : दोहरे हत्याकांड की विवेचना खागा कोतवाली से दोबारा सदर कोतवाली पुलिस को सौंप दी गयी है। एसओजी समेत गठित पुलिस की आठ टीमें खुलासे के लिए सक्रिय हो गई लेकिन कोई अहम सुराग हाथ न लगने से पुलिस उलझकर रह गयी है। कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें खुलासे के प्रयास में लगी हुयी हैं। बिहार प्रांत से लेकर फतेहपुर शहर के संदिग्ध लोगों से पूछतांछ की जा रही है। शीघ्र ही दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner