संक्रामक चर्म रोग की चपेट में धनबाद जेल
धनबाद, जागरण संवाददाता : धनबाद जेल में संक्रामक चर्म रोग ने पांव पसार दिया है। जेल के लगभग 100 बंदी चर्म रोग से आक्रांत हैं। साफ-सफाई के अभाव में बंदी चर्म रोग के संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। यूं तो जेल में पीड़ितों को दवाएं दी जा रही है लेकिन संक्रामक बीमारी होने के कारण अन्य बंदी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
बताते हैं कि जेल के बंदियों को मुख्यत : स्कैबिस और रिंग वर्म हो रहा है। इसमें स्कैबिस तो तीन दिन के उपचार के बाद ठीक हो जाता है लेकिन रिंग वर्म को ठीक होने में हफ्तों का समय लग जाता है। कारा अस्पताल की ओपीडी में संक्रामक बीमारियों की चपेट में आए बंदियों का उपचार किया जा रहा है।
इनसेट
दस्त से भी पीड़ित हो रहे बंदी
धनबाद : धनबाद जेल के बंदी दस्त से भी पीड़ित हो रहे हैं। बताते हैं कि गर्मी के इस मौसम में जेल अस्पताल में प्रतिदिन दस्त से पीड़ित दो-चार बंदी पहुंच ही रहे हैं। जेल प्रशासन की ओर से सभी बंदियों की चिकित्सा कराई जाती है।
इनसेट
स्कैबिश और रिंग वर्म बीमारी का संक्रमण बहुत तेजी से होता है। इससे बचने के लिए पीड़ित के वस्तुओं का इस्तेमाल करने में सावधानी जरूरी है।
डा. पीके सेंगर, चर्म रोग विशेषज्ञ
इनसेट
चर्म रोग से आक्रांत बंदियों को नियमित दवा दी जा रही है।
डा. आलोक विश्वकर्मा, जेल चिकित्सक
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।