लालू गरीबों की आवाज है: राजद
बांका। महारैली की सफलता को लेकर विवाह भवन में मंगलवार को राजद की बैठक प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र याद
बांका। महारैली की
सफलता को लेकर विवाह भवन में मंगलवार को राजद की बैठक प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। इसका नेतृत्व करते हुए युवा अध्यक्ष सुभाष ¨सह ने पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामदेव यादव ने पार्टी को सशक्त बनाते हुए नवयुवकों, महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़ने की अपील की। कहा कि राजद गरीबों, शोषितों, पीड़ितों, दबे, कुचले, लोगों की आवाज है। भाजपा आरएसएस को भगाने को लेकर 27 अगस्त की होने वाली रैली को सफल बनाने की अपील की है। बमबम यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव गरीब, दलितों और पिछड़ों की आवाज है। पूर्व प्रत्याशी जफरूल होदा ने कहा कि लालू प्रसाद को झूठे मुकदमे में फंसा कर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। जिलाध्यक्ष नरेश दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की एकता को खंडित करना चाह रहे हैं। भाजपा की गलत नीति के खिलाफ लालू प्रसाद यादव ने 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ' रैली आयोजित की है। बैठक में जमीरउद्दीन उर्फ जुम्मन ने कहा कि महागठबंधन तोड़ने के कारण राज्य की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगी। मौके पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा जाति तोड़ो, समाज जोड़ों का नारा देते हुए स्वाभिमान रैली को सफल बनाने पर बल दिया। मौके पर विवेका यादव, सुभाष ¨सह, उदकांत यादव, गुड्डू यादव, दुर्गेश मिश्रा, बंटी चौधरी, मुख्तार अजय राय, मुबारक आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।