Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिनिक्स स्कूल के बच्चे बने युवा संपादक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 01:00 AM (IST)

    जरूरी--फोटो दैनिक जागरण की ओर से करवाई गई प्रतियोगिता, अध्यापकों ने विद्यार्थियों को शीट्स बांटकर

    फिनिक्स स्कूल के बच्चे बने युवा संपादक

    जरूरी--फोटो

    दैनिक जागरण की ओर से करवाई गई प्रतियोगिता, अध्यापकों ने विद्यार्थियों को शीट्स बांटकर प्रतियोगिता के नियम, विधि व अन्य जानकारियां दी

    संवाद सहयोगी, मंडी : फिनिक्स स्कूल ऑफ इंटीग्रेटेड लर्निंग बैहना में दैनिक जागरण की ओर से युवा संपादक प्रतियोगिता करवाई गई। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के नियमों, विधि व अन्य जानकारियां दी। उन्होंने विद्यार्थियों को दैनिक जागरण की ओर से दी गई शीट्स भी बांटी। प्रतियोगिता में करीब 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने कहा कि दैनिक जागरण की ओर से यह सराहनीय पहल है। इससे विद्यार्थियों के लेखन, ज्ञान व शब्दकोष में वृद्धि होगी। उनमें समाचार पत्र पढ़ने के लिए रुचि बढ़ेगी। इससे उनकी प्रतिभा भी सामने आएगी। विद्यार्थी शीट्स को भरने के लिए धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों का अध्ययन करेंगे। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, सिनेमा आदि की जानकारी एकत्रित कर शीट्स को पूरा करेंगे। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले चार विद्यार्थियों को दैनिक जागरण की ओर से टेबलेट, साइकिल व स्पो‌र्ट्स किट दी जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों ने विचार साझा किए और कहा कि समाचार पत्र पढ़ना साधारण बात लगती है, लेकिन जब खुद छोटा समाचार लिखेंगे तो काफी कसरत करनी पड़ेगी। शिक्षकों का कहना है कि दैनिक जागरण की मुहिम से विद्यार्थियों ज्ञान में वृद्धि होगी।