Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बायोटेक पार्क निर्माण से युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

    संवाद सहयोगी, कठुआ : जिले के औद्योगिक क्षेत्र घाटी में बायोटेक पार्क के निर्माण से युवाओं के लिए स्व

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 15 May 2017 01:00 AM (IST)
    बायोटेक पार्क निर्माण से युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

    संवाद सहयोगी, कठुआ : जिले के औद्योगिक क्षेत्र घाटी में बायोटेक पार्क के निर्माण से युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए-नए साधन उपलब्ध होंगे। लखनऊ के बाद उत्तर भारत का यह पार्क अपनी ही तरह का एक अलग पार्क होगा। इस पार्क के निर्माण को लेकर पिछले तीन वर्ष से प्रक्रिया चल रही थी। भूमि संबंधी अड़चनों के बाद इसकी प्रक्रिया को आखिर औपचारिकताओं के साथ पूरा कर लिया गया। अब आगामी 18 माह के भीतर इसके निर्माण के बाद से यहां युवाओं को एक तरह से खेती के माध्यम से स्वरोजगार के मौके उपलब्ध होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसआइआर के निदेशक डॉ. आरए विश्वकर्मा ने बताया कि सरकार का यह बेहतरीन प्रयास है, जिससे युवाओं को रोजगार के लिए जानकारियां दी जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस पार्क में औषधीय एवं सुगंधित पौधे लगाए जाएंगे और यहां के युवाओं को इसके प्रति प्रेरित किया जाएगा, ताकि वे भी कंडी इलाके में अपने खेतों में उपयुक्त फसल लगाकर आमदनी कमा सकें।

    प्रमुख पौधों में नीबू घास के लिए गरम एवं नम जलवायु के साथ-साथ सूर्य की रोशनी उपयुक्त है। इसी तरह से अन्य रोजा ग्रास को नदी या फिर बांध किनारे लगाया जा सकता है। यह औषधि उद्योग में काम आती है। लेवेंडर की खेती से प्रति हेक्टेयर साढ़े तीन लाख रुपये तक की आमदनी कमाई जा सकती है। लेमन बाम, मिंट, दशमक गुलाब आदि के पौधों की खेती से युवाओं को रोजगार मिल सकता है। निदेशक ने कहा कि संस्थान में युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएंगी, ताकि युवा ज्यादा से ज्यादा इस ओर अग्रसर हो सकें।