Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदरसा में बेसिक के साथ मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 01:00 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, तिर्वा : मदरसा में उर्दू व बेसिक शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा

    मदरसा में बेसिक के साथ मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा

    संवाद सहयोगी, तिर्वा : मदरसा में उर्दू व बेसिक शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा भी दी जा रही है। दो घंटे की अतिरिक्त देश प्रेम और संस्कृति की भी सीख देते हैं। सोमवार को यहां मेधावी छात्रों को सम्मानित कर उपजिलाधिकारी ने सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को आजाद नगर स्थित मदरसा दारुल उलूम मखदूमिया वारसिया खालिकुल उलूम में उपजिलाधिकारी राजेश यादव व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी पवन कुमार ने मेधावी छात्रों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद गुप्ता ने बताया कि मदरसा निजी होने के बाद भी मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। बच्चों को ड्रेस व कई को पढ़ाई के लिए रहने व खाना भी मुफ्त देने की व्यवस्था है। मदरसा टॉप का खिताब कक्षा एक की छात्रा इकरा को दिया गया। द्वितीय स्थान पर कक्षा पांच की जारा व तीसरे स्थान पर रजनी रहीं। इसके अलावा कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक फतेह मोहम्मद, प्रधानाचार्य हासिमा, अभिषेक गुप्ता, राहत हुसैन, सोनू त्रिपाठी, शानू पठान समेत कई लोग मौजूद रहे।