Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहोशी की हालत में मिला व्यापारी, परिवार ने कहा अगवा कर लूटा गया

    नवनीत छिब्बर, फतेहगढ़ साहिब पटियाला रोड पर गांव आदमपुर के पास चंडीगढ़ का एक करियाना व्यापारी बे

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 22 Mar 2017 01:01 AM (IST)
    बेहोशी की हालत में मिला व्यापारी, परिवार ने कहा अगवा कर लूटा गया

    नवनीत छिब्बर, फतेहगढ़ साहिब

    पटियाला रोड पर गांव आदमपुर के पास चंडीगढ़ का एक करियाना व्यापारी बेहोशी की हालत में मिला। गांव आदमपुर के पूर्व सरपंच नाहर ¨सह ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया व पुलिस को सूचना दी। बेहोशी की हालत में अपनी कार के पिछले टायर के पास पड़े मिले व्यापारी की पहचान जीरकपुर निवासी सतीश चंद पुत्र सोम राज के रूप में हुई है। सतीश चंद के पुत्र पवन कुमार के मुताबिक उनके पिता को अगवाकर लूटा गया व उसके बाद लुटेरे उन्हें पटियाला रोड पर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस की तफतीश जारी है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के अनुसार सतीश चंद ने बताया कि उन्हें जीरकपुर में ही पवात ¨लक रोड पर आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर अगवा कर लिया गया। वह सोमवार दोपहर तकरीबन तीन बजे घर से पांच लाख रुपये लेकर निकले थे। उन्हें यह रकम किसी को देनी थी, इससे पहले ही दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट पर काले रंग की डीजायर कार से आए तीन युवकों ने आंखों में मिर्च डालकर अगवा कर लिया। इसके बाद सतीश को उनकी ही इंडिगो कार में पिछली सीट पर मुंह बांध कर दबोच लिया गया। सोमवार रात आठ बजे के बाद लुटेरे उन्हें बेहोश कर फरार हो गए।

    सतीश चंद के पुत्र पवन कुमार ने बताया कि वह अपने पिता के साथ करियाना की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान चंडीगढ़ के जगतपुरा गांव फैदा में है। उनके पिता सोमवार दोपहर करीब 12 बजे घर जाने व किसी को पैसे देकर आने की बात कह कर दुकान से गए थे। घर से वह पांच लाख रुपये लेकर तकरीबन तीन बजे निकले। इसके बाद सोमवार रात फतेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा उनके पटियाला रोड पर गांव आदमपुर के पास बेहोशी की हालत में मिलने की सूचना मिली।

    सूचना मिलने के बाद रात ही सतीश चंद के परिजन फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल पहुंच गए थे। इससे पहले सूचना मिलने पर एएसआई गुरमीत ¨सह ने सिविल अस्पताल पहुंच कर अपनी तफतीश शुरू कर दी थी।

    सतीश चंद को अस्पताल पहुंचाने वाले गांव आदमपुर के पूर्व सरपंच नाहर ¨सह ने बताया कि उन्हें तकरीबन सवा आठ बजे एक ग्रामीण ने सूचना दी कि पटियाला रोड पर सफेद रंग की इंडिगो कार के पास एक आदमी गिरा हुआ है। वह कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में गिरा हुआ था। कार के अगले दोनों दरवाजे व ड्राइवर साइड का पिछला दरवाजा लॉक था। कार के अंदर लाल मिर्च पाउडर बिखरा हुआ था। नाहर ¨सह ने 108 एंबुलेंस को फोन पर सूचित किया। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस ड्राइवर गुरतेज ¨सह व मनवीर ¨सह मौके पर पहुंचे और बेहोश सतीश चंद को सिविल अस्पताल लेकर आए। नाहर ¨सह के मुताबिक सतीश चंद की जेब से उन्हें करीब 17 हजार रुपए मिले। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस और परिजनों को दे दी।

    मामले की जांच कर रहे एएसआई गुरमीत ¨सह ने बताया कि मामले को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है। तफतीश की जा रही है। मामले की जांच जीरकपुर थाने को करनी है। सर¨हद पुलिस इसमे पूरा सहयोग करेगी।