लोकतंत्र के यज्ञ में सब जरूर डालें वोट की आहुति
जागरण संवाददाता, कन्नौज : लोकतंत्र के यज्ञ में वोट की आहुति डालने का दिन आ गया है। रविवार का दिन जनत
जागरण संवाददाता, कन्नौज : लोकतंत्र के यज्ञ में वोट की आहुति डालने का दिन आ गया है। रविवार का दिन जनता के लिए अहम है। हम सब शत-प्रतिशत मतदान कर जिले का वो¨टग के मामले में रिकार्ड बनाने के लिए कदम बढ़ा दें। खुद साथ में अपने आसपास के लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। हर शख्स इसका संकल्प लेकर रविवार सुबह से मतदान शुरू होने से आखिरी क्षण तक वो¨टग का फीसद बढ़ाने के लिए तत्पर रहे। जन-जन के लिए लोकतंत्र के महापर्व पर वोट डालने से बढ़कर कोई अहम काम नहीं है। आखिरकार 19 फरवरी आ गई है। तीसरे चरण के चुनाव में अपने जिले की छिबरामऊ, तिर्वा व कन्नौज सदर सुरक्षित सीट पर आज वोट डाले जाएंगे। जिले के सभी मतदाताओं की यह जिम्मेदारी है कि वह समय से मतदान केंद्र पर अपने बूथ तक जाएं और वोट जरूर डालें। अपने वोट रूपी अधिकार का इस्तेमाल करें।
आंकड़ों का आईना
जिले में मतदेय स्थल : 1343
मतदान केंद्रों की संख्या :1029
कुल मतदाता : 11, 52, 480
पुरुष मतदाताओं की संख्या : 6,36,559
महिला मतदाताओं की संख्या : 5,15,921
युवा मतदाताओं की संख्या : 2.25 लाख
नए मतदाताओं की संख्या : 92, 360
किन्नर मतदाताओं की संख्या : 114
संवेदनशील बूथ संख्या : 70
आदर्श बूथ संख्या : 45
वेबका¨स्टग वाले बूथ : 138
यहां करें शिकायत
प्रेक्षक छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र : 07706876102
प्रेक्षक तिर्वा विधानसभा क्षेत्र : 07706876103
प्रेक्षक कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र : 07706876104
डीएम : 9454417555
एसपी : 09454400287
एडीएम : 9454417626
एसडीएम सदर : 9454416467
एसडीएम तिर्वा : 9454416469
एसडीएम छिबरामऊ : 9454416468
-------------
2012 में मतदान फीसद : 57.51 फीसद
छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान फीसद : 57.77
कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान फीसद : 57.33
मतदान के लिए जरूरी इनमें से कोई एक पहचान पत्र
-पासपोर्ट, ड्राइ¨वग लाइसेंस, पैनकार्ड व मनरेगा जाबकार्ड में से कोई एक।
-केंद्र व राज्य, सार्वजनिक उपक्रम में कार्यरत कर्मियों के फोटो युक्त पहचान पत्र।
-बैंक डाकघर द्वारा जारी की गई फोटो युक्त पासबुक।
-आरजीआई एवं एनपीआर से जारी स्मार्ट कार्ड।
-श्रम मंत्रालय की योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड।
-फोटो युक्त पेंशन के दस्तावेज।
-निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रामाणिक फोटो मतदाता पर्ची।
-आधार कार्ड।
मतदान में इनकी भूमिका अहम
मतदान कार्मिक : 3,400
पीठासीन अधिकारी : 1,343
प्रथम मतदान अधिकारी : 1,343
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।