Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्नों का जलवा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 08:47 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : युवा कायस्थ महासभा के वार्षिकोत्सव में रविवार को नन्हे मुन्नो ने जल

    सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्नों का जलवा

    जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : युवा कायस्थ महासभा के वार्षिकोत्सव में रविवार को नन्हे मुन्नो ने जलवा बिखेरा। गो¨वद नगर स्थित श्री चित्रगुप्त धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों ने मनमोह लिया। बुजुर्गों को पितामाह और मेधावी छात्रों को बालश्री के सम्मान से नवाजा गया। महासभा के दस वर्ष पूरे होने पर शहर की प्रमुख समितियों के पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले भगवान चित्रगुप्त का पूजन और आरती हुई। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर धमाल मचा दिया। मोदहा हमीरपुर के अनुराग निगम ने पतंग सी लड़ गई और खुशी सक्सेना ने माइकल जैक्सन थीम पर डांसकर वाहवाही लूटी। कवि मुकेश श्रीवास्तव ने कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कंप्यूटर पर आधारित बच्चों की प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें संदीप और स्वाति सक्सेना को पुरस्कार मिला। अंत में सभी ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया। राजेश श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, प्रदीप निगम, महेंद्र निगम, संजय सक्सेना आदि उपस्थित रहे।