जीएसटी में पलीता लगा रही सर्वर की समस्या
जागरण संवाददाता, आगरा: वाणिज्य कर विभाग की सर्वर की समस्या जीएसटी में पलीता लगाने का काम कर रही है।
जागरण संवाददाता, आगरा: वाणिज्य कर विभाग की सर्वर की समस्या जीएसटी में पलीता लगाने का काम कर रही है। कम्प्यूटर में यूजर आइडी और पासवर्ड डालने पर इनवैलिड बताया जा रहा है। यह दिक्कत पिछले काफी समय से चल रही है। थोड़ा बहुत भी लोड पड़ते ही सर्वर बैठ जाता है। वहीं इस समय जीएसटी का भार है। व्यापारियों का डाटा माइग्रेशन का काम चल रहा है। एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 पीके सिंह ने बताया कि सर्वर पर विभाग का नियंत्रण नहीं है। यह सेंट्रल लेवल से कनेक्ट है। इंफोसिस इसको हैंडल कर रहा है। इस समय केंद्र और राज्य में डाटा माइग्रेशन का काम चल रहा है, जिसके चलते समस्या आ रही है।
बेलनगंज में लगा शिविर
-फोटो
विभाग द्वारा सोमवार को बेलनगंज स्थित आगरा मंडल व्यापार संगठन के कार्यालय पर शिविर लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिन व्यापारियों को यूजर आइडी व पासवर्ड प्राप्त हो गया है वे जीएसटी में पंजीकरण करवा सकते हैं, जिन्हें नहीं प्राप्त हुआ है वे कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर वाणिज्य कर अधिकारी सत्येंद्र बहादुर यादव, प्रवीन कुमार सिंह, अर्पित सचान, संस्थापक गोविंद अग्रवाल, अध्यक्ष चरनजीत थापर, हरेश अग्रवाल, ¨रकू अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, अरविंद कुमार बंसल एडवोकेट, राहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।