मरकर भी ¨जदा रहेंगी स्व. पवन शर्मा की आंखें
05 एफजेडके 07 संवाद सूत्र, फाजिल्का : नई आबादी निवासी पवन शर्मा जिनका रविवार रात को देहांत हो गया,
05 एफजेडके 07
संवाद सूत्र, फाजिल्का : नई आबादी निवासी पवन शर्मा जिनका रविवार रात को देहांत हो गया, के पुत्रों सुमित, अमित व गौरव शर्मा ने अनिल सचदेवा की प्रेरणा से अपने पिता के नेत्रदान करने की इच्छानुसार श्री राम शरणम नेत्रदान सहायता समिति के जरिये नेत्रदान करवा दिए।
समिति के सदस्य महेश लूना ने बताया कि समिति के बुलावे पर माता करतार कौर इंटरनेशनल आई बैंक सिरसा के डाक्टरों की टीम ने मृतक पवन शर्मा के निवास पर पहुंचकर उनके नेत्र संरक्षित कर लिए। सोसायटी सदस्यों दीनानाथ सचदेवा, मदन लाल गांधी, संदीप खुंगर, जगदीश चंद्र कश्यप, मोहन लाल गांवड़ी, परविश वढ़ेरा व गुलशन गुंबर ने मृतक के पार्थिव शरीर पर चादर चढ़ाकर श्रद्धासुमन समर्पित किए। स्व. शर्मा का रस्म चौथा व उठाला सात दिसंबर बुधवार दोपहर 12 से एक बजे तक डैड हाउस रोड पर स्थति श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।