आज हर चौथे व्यक्ति के पीछे एक शुगर का मरीज: डॉ. अंबिका
संस, सुजानपुर (पठानकोट) सेहत विभाग की ओर से डीएमसी सतीश शर्मा के निर्देश के अनुसार गांव सुजानपुर
संस, सुजानपुर (पठानकोट)
सेहत विभाग की ओर से डीएमसी सतीश शर्मा के निर्देश के अनुसार गांव सुजानपुर देहाती में सेहत जागरुकता कैंप का आयोजन सरपंच तिलक राज अत्री की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें डॉक्टरों की टीम की ओर से लोगों को कैंसर, शुगर, वीपी व अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर डॉ. अंबिका, डॉ. परीक्षित जगोत्रा ने कहा कि विश्व में शुगर की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है। आज हर चौथे व्यक्ति के पीछे एक शुगर का मरीज है। उन्होंने कहा खान पान की गलत आदतों व शारीरिक श्रम की कमी के कारण यह रोग तेजी से फैल रहा है। इससे बचाव के लिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति रोजाना व्यायाम करे, योग करें। संतुलित भोजन लें। जंक फूड से परहेज करें। भोजन में कम से कम तेल व बसा का उपयोग करें, जो व्यक्ति शुगर की बीमारी से पीड़ित है, वह अपनी दवा को नियमित रूप से ले तथा मीठे पदार्थो का सेवन बिल्कुल न करें। उन्होंने बताया कि तंबाकू व धूमपान व नशीले पदार्थो के सेवन से कैंसर होता है। इस लिए जरूरी है कि इन चीजों का सेवन बिल्कुल न करें। इस मौके पर गांव के चालीस मरीजों की जांच की गई। इस मौके पर सरपंच तिलक राज अत्री ने बताया कि सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चलाई गई हैं, उनका लाभ गांव के लोगों को दिया जा रहा है। इस मौके पर भूपिंद्र ¨सह, ललित कुमार, अनीता कुमारी, एएनएम रूप रानी, सुनीता, गुरदीप ¨सह हेलथ इंस्पेक्टर, सरपंच सुग्रीव ¨सह, सरपंच नीलम कुमारी, मेंबर पंचायत मंजीत कुमारी, प्रवीण, मंजीत ¨सह, बोध राज, तीर्थ राम, राजिंद्र सलारिया, भारती, सुनीता आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।