Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दशहरा मेला में 'सर्जिकल स्ट्राइक'

    By Edited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 09:18 PM (IST)

    लखीमपुर : दशहरा मेला के सांस्कृतिक मंच पर नवें दिन जेसीआइ के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने विभिन्न र

    लखीमपुर : दशहरा मेला के सांस्कृतिक मंच पर नवें दिन जेसीआइ के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले हर्षित अवस्थी, मोहिनी मिश्रा, शाश्वत कुमार, काव्या त्रिपाठी व नंदिनी मिश्रा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम निदेशक अर्जित अग्रवाल के कुशल निर्देशन व आर्येंद्र पाल ¨सह, राममोहन गुप्त के प्रभावशाली संचालन में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनिष्ठ वर्ग में नन्ही परियों का गीत 'सबसे अच्छा कौन है मेरे पापा' सर्जिकल स्ट्राइक, 'दुश्मन के छक्के छुड़ा दें हम इंडिया वाले' तथा 'प्रेम रतन धन पायो' गीत दर्शकों द्वारा सराहे गए। सुरभि चोपड़ा, जस¨वदर कौर व अंजली श्रीवास्तव के निर्णय पर जूनियर प्रतिभागियों में जनता मांटेसरी व फ्यूचर एकेडमी ने सांत्वना पुरस्कार जीते। महंत हरी ¨सह निर्मल पब्लिक स्कूल की टीम विजेता व होली फील्ड की टीम उपविजेता रही। विशिष्ट प्रस्तुति में नवभारत व सिटी मांटेसरी की टीमों की प्रस्तुतियां दर्शकों द्वारा सराही गई। इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती ज्ञान मंदिर व गुरु नानक इंटर कॉलेज ने सांत्वना पुरस्कार जीता। ग्रीन फील्ड व सांई पब्लिक स्कूल की टीमें कृमश: विजेता व उपविजेता रहीं। संस्कृति व आद्या तिवारी को उनकी विशेष प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कृत किया गया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में जेसीआइ अध्यक्ष अमित मिश्रा, प्रभारी राजेश पटेल, कुलदीप गुप्ता, विशाल सेठ व शिप्रा श्रीवास्तव मंजीत व अमरजीत चावला, जितेंद्र ¨सह, मुन्ना गुप्ता, मोना तिवारी, स्वर्ण ¨सह कंबोज, संतोष मौर्य, कौशल तिवारी, शरद श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी राजकिशोर पांडेय प्रहरी, सरोज कुमार शर्मा, दीपक पुरी आदि मौजूद रहे।