कुएं में गिरे दो चालक, एक की मौत, पुलिस पर भड़के लोग
-पुलिस को नहीं मिला दूसरा घायल चालक, मामले को संदिग्ध मान रही है पुलिस -खुला कुआं छोड़ने वाले खेत ...और पढ़ें

-पुलिस को नहीं मिला दूसरा घायल चालक, मामले को संदिग्ध मान रही है पुलिस
-खुला कुआं छोड़ने वाले खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर गांव निखरी के पास शनिवार रात करीब तीन बजे दो डंपर चालक संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिर गए। कुएं में गिरने से फरीदाबाद निवासी एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक पाइप के सहारे लटकने से बच गया। आरोप है कि दोनों चालक पुलिस को देख कर भाग रहे थे जबकि एफआइआर में परिजनों ने कहा है कि शौचादि के समय जाते समय यह हादसा हुआ। वहीं डंपर चालक की मौत के बाद एनएच आठ पर अन्य चालकों ने पुलिस पर अवैध वसूली करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद खुला कुआं छोड़ने वाले अज्ञात खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। दूसरे चालक के नहीं मिलने से पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है।
फरीदाबाद के गांव मोहताबाद पावटा निवासी 25 वर्षीय भगत ¨सह व सुमित कुमार अलग-अलग डंपर में पत्थर लेकर जा रहे थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रात करीब तीन बजे गांव निखरी के निकट दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में सूखे कुएं में गिर गए। स्थानीय लोगों व अन्य डंपर चालकों ने दोनों के कुएं में गिरने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सुमित वहां पर नहीं था जबकि भगत ¨सह कुएं में ही गिरा हुआ था। मौजूद लोगों ने बताया कि सुमित कुएं में पाइप के सहारे लटककर बच गया था जिसे अस्पताल भिजवाया गया है। लेकिन पुलिस का कहना है कि सुमित अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है। पुलिस ने दमकल विभाग की टीम की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक भगत ¨सह को कुएं से बाहर निकाला गया, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस द्वारा पीछा करने का आरोप
भगत ¨सह की मौत के बाद मामला भड़क गया। हाइवे पर मौजूद अन्य चालकों ने आरोप लगाया कि पुलिस हाइवे पर अवैध वसूली करती है। पुलिस की पीसीआर को देखकर ही भगत ¨सह व सुमित भाग रहे थे और बचकर भागते समय दोनों कुएं में गिर गए। दोनों के कुएं में गिरने के बाद पीछा कर रहे पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना के बाद डीएसपी सतपाल यादव व धारूहेड़ा थाना प्रभारी रामकुमार भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। चालकों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा डंपर चालकों से अवैध वसूली की जाती है। पैसे नहीं देने पर मारपीट करते हैं तथा टायरों को भी नुकसान पहुंचा देते हैं। पिटाई के डर से ही भगत ¨सह व सुमित पुलिस के से बच कर भाग रहे थे तथा कुएं में गिर गए। रविवार की तड़के पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। दूसरी ओर पुलिस ने पीछा करने के आरोपों को पूरी तरह नकारा है। पुलिस का कहना है कि चालक हाईवे से जा रही किसी नीली बत्ती की गाड़ी को देख कर भागे थे।
------------
पुलिस को नहीं मिला घायल चालक
पुलिस मौके पर पहुंची तो दूसरा घायल चालक सुमित वहां पर मौजूद नहीं था। मौके पर मौजूद लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को किसी भी अस्पताल में घायल चालक नहीं मिला, जिससे वह मामले को संदिग्ध मान रही है। वहीं फरीदाबाद से रेवाड़ी आए मृतक के परिजन व अन्य चालक भी कुएं में गिरने से घायल हुए सुमित के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए। मृतक चालक के भाई चतर ¨सह ने पुलिस को बयान देकर जो एफआइआर कराई है उसमें भी पुलिस द्वारा पीछा करने जैसी कोई बात नहीं कही गई है। चतर ¨सह ने पुलिस को बयान दिया है कि भगत ¨सह व सुमित शौचादि के लिए खेतों की तरफ गए थे तथा कुएं में मेढ़ नहीं होने के कारण उसमें गिर गए। चतर ¨सह ने कुआं मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कुआं मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सुमित व भगत ¨सह के दोनों डंपर हाईवे की सर्विस लाइन पर खडे़ हुए मिले है। दोनों डपंर ओवरलोड है।
बोर्ड से कराया गया पोस्टमार्टम
मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि भगत ¨सह की मौत कुएं में गिरने से हुई है या कोई अन्य कारण रहा है।
------------
मामले की जांच की जा रही है। पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी मिलता है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
-सतपाल ¨सह, डीएसपी, रेवाड़ी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।