शर्मिष्ठा ने आप को पढ़ाया सियासत का पाठ
संवाद सहयोगी, जालंधर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी बुधवार को लवली प्रोफेशनल य ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जालंधर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी बुधवार को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसीं। दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता शर्मिष्ठा ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार पंजाब में चुनावों को ध्यान में रखकर कई फैसले ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली को बर्बाद करने के बाद अब आप का पूरा फोकस पंजाब के आने विधान सभा चुनाव पर है। आप ड्रग को मुख्य मुद्दा बना रोजाना नई-नई योजनाएं बना रही है। शर्मिष्ठा रोल ऑफ यूथ इन नेशन बिल्डिंग विषय पर करीब 500 विद्यार्थियों से रूबरू थीं।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने गत 11 जुलाई को ड्रग के मामलों की जाच के लिए एक पैनल बनाया, सिर्फ दो महीने पहले। पंजाब के चुनाव में फायदा लेने की योजना से। भला आप वाले बताएं कि पिछले पंद्रह-सोलह महीने से उनकी सरकार है, तब क्यों नहीं बनाया, आप पैनल को लेकर गंभीर हैं या ड्रग के मुद्दे पर। आप सिर्फ और सिर्फ कुछ महीनों में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में इसे भुनाना चाहती है।
आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारे समाज का बहुत बड़ा वर्ग दलित है और आरक्षण सिर्फ आर्थिक न्याय ही नहीं, वरन सामाजिक व आर्थिक न्याय दोनों दिलाता है क्योंकि कई वर्गो को कई जातियों को समाज में अपनी पोजिशन के कारण नाइंसाफी व जलालत का शिकार होना पड़ा।
उन्होंने 'आप' को कोसते हुए कहा कि किसी भी पार्टी के पास जादू की छड़ी नहीं है कि आपकी समस्या को चंद महीनों में ही खत्म कर दे। उन्होंने कहा कि आप वालों ने दिल्ली में लोगों से बड़े-बड़े वायदे किए थे लेकिन अब वहां के लोग सरकार के झूठे वायदों से तंग आ चुके हैं। अब आप ने पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा किया है, लेकिन कोई उनसे पूछने वाला हो कि क्या उन्होंने दिल्ली को नशा मुक्त किया है, जो अब पंजाब को चंद महीने में नशे से मुक्ति दिलाने की बात कह रहे हैं।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने युवाओं को कहा कि वह देश का भविष्य हैं और उन्हें सही व गलत के बीच फर्क करना आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन तभी हो सकता है जब इसे लोगों का आंदोलन बनाया जाए और इसके विरुद्ध जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि देश के निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान है, लेकिन युवाओं को किसी भी पार्टी के लुभावने वादों की बजाए स्वयं की सोच व विजन के अनुसार सरकार चुननी चाहिए। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल व प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल ने शर्मिष्ठा मुखर्जी को सम्मान चिन्ह भेंट किया।
इंटरैक्शन सेशन: -विद्यार्थियों के पूछे सवालों के दिए जवाब
छात्र प्रकाश: देश से भ्रष्टाचार को कैसे खत्म किया जा सकता है?
जबाव: भष्टाचार को एक या दो महीनों में नहीं खत्म किया जा सकता। बल्कि इसे खत्म करने के लिए हमें सबको एकजुट हो प्रयास करने होंगे।
छात्र सुमेश: देश में दलितों को आरक्षण क्यों, यदि आर्थिक, बौद्धिक व मानसिक स्तर पर समान हैं?
जबाव : दलित वर्ग में आरक्षण आर्थिक, मानसिक न्याय दिलाना होता है। कई वर्ग जातियों में समानता लाने के लिए आरक्षण देना जरूरी है।
-छात्रा प्रतिभा: सोशल मीडिया का इस्तेमाल कहां तक सही?
जबाव : मौजूदा दौर में सोशल मीडिया बहुत बड़ी क्रांति बनकर उभरा है। इसका सही इस्तेमाल कर आप देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपनी पहुंच बना सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।