जीएसटी के लाभ-हानियों पर चर्चा
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सीएमए द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी में जीएसटी पर पैनल विचार-विमर्श का आयोजन क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सीएमए द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी में जीएसटी पर पैनल विचार-विमर्श का आयोजन किया गया। इस डिसक्शन मे टैक्स के फायदे व नुकसान पर चर्चा हुई और बताया गया कि किस प्रकार से आने वाले समय में युवाओं के लिए यह बेहतर साबित होगा। इस अवसर पर डा. कर्नल पीके सचदेवा पूर्व प्रेसिडेंट सीएमए, उमाकात मेहता सीए व डा. एसके चढ्डा मुखी, मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंट एमजीआई पैनलिस्ट थे। कार्यक्रम का आरंभ सरकार द्वारा लगाए जाने वाले केन्द्रीय टैक्स, राज्य टैक्स व लोकल टैक्स से हुई। इसके बाद जीएसटी के उत्पादन सेक्टर में सर्विस सेक्टर पर पडने वाले प्रभाव के बारे ें चर्चा की गई। डॉक्टर पीके सचदेवा ने कहा कि जीएसटी हर तरह की वस्तुओं व सर्विस पर एक जैसा टैक्स लगाने का बदलाव के तौर पर लागू होगा। जिससे जहा विभिन्न राज्यों में एक जैसी टैक्स व्यवस्था लागू हो जाएगी वहीं कुछ सर्विस व वस्तुओं के टैक्स से होने वाले बदलाव के कारण कीमत में बदलाव होगा जो कम या अधिक हो सकता है। इसलिए लोगों को इस नई प्रणाली के आने से उनकी जेब पर कुछ असर पड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेशक इस टैक्स के आने से टैक्सों में पारदर्शिता आ जाएगी जिससे व्यापारी के लिए व्यापार करना भी आसान होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।