Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसाम राइफल एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन की महारैली 25 को

    जागरण संवाददाता, झज्जर : आसाम राइफल एक्स सर्विस मैन वेलफेयर एसोसिएशन (ऑल इडिया) की महारैली 25 सितं

    By Edited By: Updated: Sat, 24 Sep 2016 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, झज्जर :

    आसाम राइफल एक्स सर्विस मैन वेलफेयर एसोसिएशन (ऑल इडिया) की महारैली 25 सितंबर को देहरादून में होगी। आसाम राइफल के पूर्व सैनिकों की इस महारैली में सेवानिवृत ले. जनरल सुशील कुमार व मेजर जनरल सेवानिवृत वीएस कार्निक व सूबेदार तुलसी नायर रैली को संबोधित करेगे। आसाम राइफल एक्स सर्विस मैन वेलफेयर एसोसिएशन के हरियाणा सचिव सूबेदार सुरजीत सिंह व सूबेदार मेजर बीआर यादव ने बताया कि 25 सितंबर को होने वाली इस महारैली में तमाम भारत के आसाम राइफल के पूर्व सैनिक भाग लेंगे व अपनी मागें रखेंगे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एक्स कमाडेट लाल सिंह यादव ने तमाम हरियाणा के आसाम राइफल के पूर्व सैनिकों से यह आह्वान भी किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में देहरादून पहुचकर रैली की शोभा बढ़ाएं और अपनी मागें रखें। कमांडेट लाल सिंह यादव ने कहा कि इस महारैली में हरियाणा से सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक भाग लेंगे और तमाम देश के हजारों पूर्व सैनिक देहारादून पहुचकर अपनी मागें मागेंगे। एक्स हवलदार बिजेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि इस रैली में विशेष करके डुवल कंट्रोल खत्म करने की मागें की जाएंगी, क्योंकि डुवल कंट्रोल से आसाम राइफल के जवान मझधार में है। वह न तो आर्मी में गिने जाते है और ना ही पैरामिल्ट्री में इसलिए आसाम राइफल के पूर्व सैनिकों की माग है कि उन्हे मिनिस्ट्री आफ डिफेंस में ही रखा जाए ना कि मिनिस्ट्रिी ऑफ होम अफेयर में इसके अलावा इस महारैली के माध्यम से पूर्व सैनिक (ईसीएचएस) मेडिकल की सुविधा देने की भी माग करेगे। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सूबेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि देहरादून में यह महारैली 25 सितंबर को सुबह 9 बजे मिलट्री परेड ग्राउड के पास होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें