लक्स कोजी के नकली उत्पाद जब्त, एक गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, कोलकाता : महानगर में लक्स कोजी के नाम पर बेचे जा रहे काफी मात्रा में नकली उत्पाद जब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कोलकाता : महानगर में लक्स कोजी के नाम पर बेचे जा रहे काफी मात्रा में नकली उत्पाद जब्त किए गए। इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 18 एवं 21 सितंबर को हरि साहा हाट में छापामारी कर ये नकली उत्पाद जब्त किए। गिरफ्तार व्यक्ति की अदालत में पेशी गुरुवार को होगी। कंपनी की ओर से बताया गया कि उनके वितरकों एवं ग्राहकों से मिली सूचना आधार पर कोलकाता पुलिस के एनफोर्समेंट ब्रांच के उपायुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जांच के बाद उक्त बाजार में छापामारी की। एनफोर्समेंट ब्रांच के प्रभारी (विजीलेंस) के नेतृत्व में यह छापामारी की गई। छापामारी के दौरान लक्स इंडस्ट्रीज के अधिकृत प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।