Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकल में प्रथम सूरज व द्वितीय रहे स्पर्श

    झुमरीतिलैया (कोडरमा): शहर के बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में रविवार को अबेंजर्स डांस एकेडमी के तत्व

    By Edited By: Updated: Mon, 22 Aug 2016 09:55 PM (IST)

    झुमरीतिलैया (कोडरमा): शहर के बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में रविवार को अबेंजर्स डांस एकेडमी के तत्वावधान में धूम अल्टीमेंट डांस चैंपियन सीजन 3-2016 का ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोडरमा में कलाकारों की कमी नहीं है। उन्हें एक बेहतर मंच देने की जरूरत है। नृत्य व संगीत प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य, संगीत एवं खेलकूद में बच्चे काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता में एकल नृत्य में प्रथम-सूरज कुमार, द्वितीय-स्पर्श विश्वास, तृतीय-रीतेश अवध्या रहे। ड्वेल नृत्य में प्रथम-रीतेश व मौंटी, द्वितीय-सजना व नासरा, समूह नृत्य प्रथम-डी वाइरस हजारीबाग, द्वितीय-अवेंजर्स ग्रुप झुमरीतिलैया तथा तृतीय-एमजे ग्रुप रही। वहीं ओवरऑल पुरस्कार अवेंजर एकेडमी के रीते एवं मौंटी को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका कोलकाता के निखिल कोठारी व मुंबई की शालिनी मोइत्रा थीं। कार्यक्रम के आयोजक विक्की ¨सह व सोनू पांडेय ने कहा कि जिलेवासियों की प्रतिभा को उभारने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मो. सदरूल होदा व मोहित जैन ने संयुक्त रूप से किया। वहीं सोमवार को किड्जी प्ले स्कूल में एकल में स्पर्श विश्वास को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। प्ले स्कूल की निदेशक ब्यूटी ¨सह ने कहा कि इस तरह के आयोजन में बच्चे अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं और उन्हें एक अच्छा मंच भी मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें