Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिराग मनचंदा हेडब्बॉय, मल्लिका हेड गर्ल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2016 11:38 PM (IST)

    बदायूं : ब्लू¨मगडेल स्कूल परिसर में छात्र पदाधिकारी गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। चिर

    बदायूं : ब्लू¨मगडेल स्कूल परिसर में छात्र पदाधिकारी गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। चिराग मनचंदा हेडब्बॉय, मल्लिका यादव हेड गर्ल, वाइस हेड बॉय कुशाग्र नंदन, वाइस हेड गर्ल कीर्ति ¨सह को चयनित किया गया। इसके अतिरिक्त स्कूल के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया जैसे साहित्य व सांस्कृतिक विभाग ईशी अनूप, अदिति छाबड़ा, सीसीए हेड आस्था वाष्र्णेय, मान्या शर्मा, मोहित कुमार ¨सह स्पोर्टस कैप्टन मुहम्मद तलहा अनवर, डिसीपिलेन हेड अनुशासन तवलीन कौर, मनन वाष्र्णेय आदि। सभी चयनित पदाधिकारियों को अनुपम प्रकाश वैश्य के द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। सभी हाउस के कैप्टन भी उपस्थित रहे। वहीं शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए अनेक छात्रों को पुरस्कृत किया गया और कक्षा 12 के उन छात्रों को जिन्होंने कक्षा ग्यारह में सर्वोत्तम परिणाम दिया था उन्हें विशेष स्कॉलर बैच पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना ने कहा छात्रों में जिम्मेदारी देने से वे अधिक कार्यनिष्ठ बनते हैं। ब्लूम्स परिसर में कक्षा एक व दो के बच्चो को के लिए अंग्रेजी काव्यपाठ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक के चार सेक्शन में यष्टी सक्सेना, दर्श गुप्ता, •िाया फतिमा, अथर्व कुमार, अगम अशेष प्रथम, अब्दुल्लाह, यशिका गुप्ता, काव्या वैश्य, भव्या द्वितीय एवं तेजस्व, अतीफ उदद्ीन, तनिष्क, आरिब तृतीय रहें। स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा, ईशान मेंहदीरत्ता आदि ने छात्रों को आर्शीवाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें