ट्रैक्टर-कार में भिड़ंत, बाल-बाल बचे कार सवार
असोहा, संवादसूत्र: जाको राखे साइयां, मार सके न कोय कहावत सोमवार को एक बार फिर से चरितार्थ हो उठी। मौ
असोहा, संवादसूत्र: जाको राखे साइयां, मार सके न कोय कहावत सोमवार को एक बार फिर से चरितार्थ हो उठी। मौरावां थानाक्षेत्र के मिरकापुर गांव के सामने कार व ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार भिड़ंत हुई। घटना में कार के परखचे उड़ गए। इसके बाद भी उसमें सवार तीन लोगों के साथ ही ट्रैक्टर चालक भी मामूली रूप से घायल हुए। घटना में चारों बाल बाल बच निकले। वाहनों की हालत देखने के बाद कोई भी उसमें सवार यात्रियों के बच जाने पर आश्चर्य व्यक्त कर सकता है। घटना के बाद कार सवारों ने अपने आप को जीवित देख इसे ईश्वर का चमत्कार बताया।
सोमवार को असरेंदा कालूखेड़ा रोड पर भवरेस्वर मन्दिर की तरफ तेज रफ्तार कार जा रही थी, जिसमें चालक राजेंद्र सहित पवन व एक अन्य युवक सवार था। तभी मिरकापुर गांव के पास अचानक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की कार से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर का चालक पप्पू उछल कर दूर गिरा और कार के परखचे उड़ गए। तेज आवाज सुन कर आसपास के रहने वाले ग्रामीणों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने वाहन की हालत देख कर जान माल की भी बड़ी क्षति होने का आंकलन लगाया पर जब कार के अंदर सवार तीनों को सही सलामत पाया तो ग्रामीणों ने भी आश्चर्य से दांतों तले अंगुलियां चबा लीं। तीनों को मामूली सी खरोचें आई थीं। वहीं, ट्रैक्टर चालक भी मामूली रूप से घायल हुआ। जबकि, उनके वाहनों के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।