Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं..

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2016 11:53 PM (IST)

    शामली : तहसील दिवस तमाशा बन गये हैं और अफसर तमाशबीन। शामली में गुरुवार को इन तहसील दिवसों की पोल खूब ...और पढ़ें

    Hero Image

    शामली : तहसील दिवस तमाशा बन गये हैं और अफसर तमाशबीन। शामली में गुरुवार को इन तहसील दिवसों की पोल खूब खुली। पहले गुहार लगा रहे शिकायतकर्ता जब उपद्रवी बने तो अफसर भी चकरघिन्नी बने नजर आए और इंसाफ की रफ्तार भी तेज हो गई। करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी को चलवाने के लिये जब हवा ¨सह तहसील दिवसों के चक्कर काटकर थक गए तो गुरुवार सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गए। घबराई अफसरों की फौज गांव में पहुंची और हर शर्त मानकर हवा ¨सह को टंकी से नीचे उतारते हुये सप्ताह भर में परिणाम देने का वायदा किया। ऐसा ही कुछ ¨झझाना में हुआ। पांथूपरा गांव की युवती मनचले की हरकतों की शिकायत तहसील दिवस व चौकी पर करते हुए थक गई। हारकर उसे शर्म का चोला उतारकर चौकी पर हंगामा करने को विवश होना पड़ा। युवती के तेवर देखकर अरसे से लंबित मामले में आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा कायम कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकी पर युवती का हंगामा तो हरकत में आयी पुलिस

    ¨झझाना : पांथूपरा की युवती को गांव का ही मनचला काफी समय से परेशान कर रहा था। युवती ने तहसील दिवस व चौकी पर कई बार शिकायत की, लेकिन मनचले पर कोई शिकंजा नही कसा गया। देर रात युवती चौकी पहुंची व हंगामा करने लगी तो पुलिस हरकत में आयी। रात में ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर गिरफ्तार कर लिया गया।

    पांथूपुरा गांव का अरुण पुत्र जीत¨सह गांव की ही युवती को कई माह से परेशान कर फब्तियां कसता था। परेशान युवती ने पहले परिजनों को बताया। बात नहीं बनी तो तहसील दिवस से लेकर चौकी पर नामजद तहरीर देकर अपनी इज्जत बचाने की गुहार लगाई, लेकिन कोई हरकत नही हुई। बुधवार को फिर सिरफिरे अरुण ने हरकत की। दुखी युवती तुरंत रात में ही चौकी चौसाना पहुंची व हंगामा करने लगी। घबराई पुलिस ने रात में ही आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया। अचानक पुलिस के हरकत आने पर किशोरी ने चैन की सांस ली।

    युवती ने तहसील दिवस में शिकायत की थी। चौकी पर कोई शिकायत नही हुई। रात पहली बार किशोरी चौकी पहुंची जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा कायम किया गया।

    - जोगेंद्र ¨सह, चौकी इंचार्ज, चौसाना।