कार सेवा से बनाए जा रहे पुल का डाला लेंटर
संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी गांव शाहपुर बेला में कार सेवा प्रमुख किला आनंदगढ़ साहिब संत बाबा लाभ ¨सह ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी
गांव शाहपुर बेला में कार सेवा प्रमुख किला आनंदगढ़ साहिब संत बाबा लाभ ¨सह जी की ओर से बिना किसी सरकारी सहायता के बनवाए जा रहे पुल की चौथी स्लैब का शुक्रवार को लेंटर डाला गया।
पानी से घिरे इस गांव के लोगों को बरसात के दिनों में इधर से उधर जाने के लिए किशतियों का सहारा लेना पड़ता है। इस कारण जहां लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है, वहीं हर व्कत हादसों का अंदेशा अलग से बना रहता है। लोगों की इस परेशानी को सरकार तो नहीं समझा लेकिन संत बाबा लाभ ¨सह जी ने इस समस्या को समझते हुए कुछ अरसा पहले इस पुल का निर्माण शुरू करवाया था जिसकी चौथी स्लेब का आज गांव वासियों की सहायता से लेंटर डाला गया है। लगभग दो सौ मीटर लंबे इस पुल के लिए बनाए जाने वाले आठ कुओं में से छह कुएं बनकर तैयार हो चुके हैं जबकि शेष का काम जारी है। इस बारे जानकारी देते धर्मपाल ¨सह ने बताया कि संत बाबा लाभ ¨सह जी के द्वारा संगतों के सहयोग से इस पुल का निर्माण सुरू करवाया गया है। जिसके पूरा होते ही लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि पुल की चार स्लेब शेष रह गई हैं जोकि अगले साल तक पूरी हो जाएंगी। आज लेंटर डालने का काम संत बाबा लाभ ¨सह जी ने बाकायदा अरदास करते हुए शुरू करवाया। इस मौके गांववासियों तथा क्षेत्र की संगत ने संत बाबा लाभ ¨सह जी का आभार व्यक्त किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।