किशन लाल को कालिया का लीगल नोटिस.. 7 दिन में माफी मांग वापस लें आरोप, नहीं तो ठोकेंगे क्रिमिनल केस
- विधायक मनोरंजन कालिया का भाजपा से निष्कासित नेता किशन लाल शर्मा को लीगल नोटिस, दायर करेंगे आपर
- विधायक मनोरंजन कालिया का भाजपा से निष्कासित नेता किशन लाल शर्मा को लीगल नोटिस, दायर करेंगे आपराधिक मुकदमा
जागरण संवाददाता, जालंधर
विधायक मनोरंजन कालिया ने भाजपा से निष्कासित नेता किशन लाल शर्मा को लीगल नोटिस भेज दिया है। एडवोकेट बृजेश चोपड़ा के जरिए भेजे लीगल नोटिस में विधायक मनोरंजन कालिया ने किशन लाल शर्मा को 7 दिन का समय दिया है। नोटिस में कहा गया है कि यदि शर्मा सात दिन में माफी मांगते हुए विधायक कालिया पर लगाए गए आरोप वापस लेते हैं तो ठीक, नहीं तो उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा। नोटिस में कालिया ने कहा है कि किशन लाल शर्मा उसी जगह और उसी समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें, जहां उन्होंने पहले कॉन्फ्रेंस कर उनके खिलाफ आरोप लगाए थे। ठीक उसी तरह से मीडिया में माफी की खबर छपवाएं, जैसे उन्होंने उनके खिलाफ पहले कॉन्फ्रेंस करके हत्यारोपियों के संरक्षण की खबर लगवाई थी। यदि वह ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। तीन पन्नों के नोटिस में एडवोकेट बृजेश चोपड़ा ने विधायक मनोरंजन कालिया की सामाजिक व राजनीतिक छवि के बारे में बताया है। बताया है कि कालिया तीन बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं। कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। नोटिस में कहा गया है कि मनप्रीत हत्याकांड के बाद किशन लाल शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस से उन्हें काफी धक्का लगा है। उनके मान-सम्मान को गहरा आघात पहुंचा है। इसलिए विधायक मनोरंजन कालिया से किशन लाल शर्मा माफी मांगें और उन पर लगाए गए सभी आरोप वापस लें। ऐसा नहीं करने पर उन्हें आपराधिक मुकदमा झेलना होगा।
यह है मामला
27 मई, 2016 को किशन लाल शर्मा ने गुरु नानकपुरा में प्रेस कांफ्रेंस करके विधायक मनोरंजन कालिया के खिलाफ संगीन आरोप लगाए थे। इसमें उन्होंने मनप्रीत हत्याकांड के आरोपियों को हेमराज शर्मा पर हमला करने के मामले में बचाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि यदि कालिया आरोपियों को नहीं बचाते तो आज मनप्रीत जिंदा होता। इसके अलावा गुंडातत्वों व काजी मंडी में नशे के कारोबारियों को राजनीतिक संरक्षण देने के भी आरोप लगाए थे।
-----------
माफी जुर्म करने वाले मांगते हैं, जुल्मों के खिलाफ लड़ने वाले नहीं : शर्मा
- कहा वह भी जल्द ही कालिया व उनके समर्थकों के खिलाफ कोर्ट में दायर करेंगे मुकदमा
- जालंधर में नशे व गुंडागर्दी की सीबीआइ जांच के लिए जाऊंगा हाईकोर्ट
जागरण संवाददाता, जालंधर
विधायक मनोरंजन कालिया के लीगल नोटिस के जवाब में किशन लाल शर्मा ने भी पलटवार किया है। शर्मा ने कहा है कि उन्हें अभी तक लीगल नोटिस नहीं मिला, जब मिलेगा तो कानूनी जवाब देंगे। मगर वह साफ करना चाहते हैं कि माफी जुर्म करने वाले मांगते हैं, जुल्म के खिलाफ लड़ाई करने वाले नहीं। शर्मा ने कहा कि गुंडागर्दी व नशे के खिलाफ उनकी लड़ाई कोई निजी लड़ाई नहीं है, जिसके लिए वह माफी मांगे। यह सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जनहित की लड़ाई है। कानूनी लड़ाई का फैसला अदालत में होगा जबकि सामाजिक लड़ाई का फैसला जनता करेगी। शर्मा ने कहा कि उनके पास सभी आरोपों से संबंधित वीडियो, व फोटो हैं, जिससे पता चलेगा कि गुंडागर्दी करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव पुलिस पर किसने बनाया। इसके अलावा मनप्रीत का कत्ल करने वाले आरोपी कत्ल करने के बाद कहां गए थे। सारे मसले पर जल्द ही प्रेस वार्ता कर समाज ही नहीं पूरे देश को बताऊंगा कि समय-समय पर नशा तस्कर किसके साथ खड़े नजर आते हैं और कौन-कौन लोग उनका समर्थन कर उन्हें संरक्षण देते हैं। शर्मा ने कहा कि वह जल्द ही इस मसले में हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे, जिसमें जालंधर में पिछले नौ सालों में नशे, गुंडागर्दी को लेकर सीबीआइ जांच मांगी जाएगी। इस जांच में कई सफेदपोश बेनकाब होंगे और पता चलेगा कि आपराधिक लोगों को पुलिस थाने से कौन बचाता रहा है। शर्मा ने कहा कि कालिया का मानसिक संतुलन दर्शाता है कि वह जनता में अपनी पोल खुलने के डर से कितने चिंतित हैं। वह कालिया के खिलाफ अंतिम श्वास तक लड़ेंगे।
---------
पार्टी हाईकमान में करुंगा गंदी राजनीति करने वालों की शिकायत : सरीन
जागरण संवाददाता, जालंधर
भाजपा नेता अशोक सरीन ने कहा है कि कुछ लोग गंदी राजनीति चमकाने के लिए पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं और मीडिया में गलत प्रचार करवा रहे हैं। ये लोग भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। सरीन ने अपनी ई-मेल आईडी को लेकर उठे विवाद पर जवाब दिया कि किशन लाल शर्मा पिछले चार साल से उनकी ई-मेल आईडी से खबरें भेजने का काम कर रहे हैं। दरअसल भाजपा में इन दिनों उस ई-मेल को लेकर चर्चा हो रही है, जिसमें किशन लाल शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की न्यूज मीडिया में भेजी गई थी। ये ई-मेल आईडी अशोक सरीन की थी। सरीन ने कहा कि शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर साढ़े छह बजे मीडिया को भेजी थी, जबकि उन्हें पार्टी से साढ़े आठ बजे निकाला गया। उन्हें पार्टी से निकालने के बाद एक बार भी उनकी ई-मेल आइडी का इस्तेमाल नहीं हुआ। सरीन ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि किशन लाल शर्मा से उनके राजनीतिक नहीं बल्कि भाइयों वाले रिश्ते हैं। सरीन ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत संदेश प्रचारित करके उन्हें क्षति पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, जिसकी शिकायत वह पार्टी हाईकमान के पास दायर करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।