बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे माता-पिता
संवाद सहयोगी, मनाली : उपमंडल मनाली के रामपुर 17 मील निवासी लाल चंद का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मनाली : उपमंडल मनाली के रामपुर 17 मील निवासी लाल चंद का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। लाल चंद 11 मई से लापता है। इसके गुम होने की सूचना भाई सनपत ने पतलीकूहल चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। 12 दिन बीत जाने के बाद भी लाल चंद का कोई अता-पता नहीं लग पाया है। बेटे के अचानक गुम हो जाने से माता पिता सदमे में हैं। माता-पिता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं लग रहा है। माता तारा देवी और पिता धनी राम ने बताया कि वे अपनी रिश्तेदारी में सब जगह लाल चंद की तलाश कर चुके हैं। उनका कहना है कि 2014 में भी उनका बेटा लाल चंद इसी तरह गुम हो गया था जो बाद में कुल्लू बस स्टेंड में मिला था। भाई सनपत ने बताया कि 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस लाल चंद की तलाश नहीं कर पाई है। उनका कहना है कि 14 मई को लाल चंद के मोबाइल लोकेशन की डिटेल पता करने को भी पुलिस से आवेदन किया था। उन्होंने लोगो से भी आग्रह किया कि उनके बेटे को किसी को पता चले तो वह जरूर सूचित करें। उधर, मनाली डीएसपी पुनीत रघु ने बताया कि पतलीकूहल चौकी में लाल चंद के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर लाल चंद की तलाश कर रही है तथा उनके मोबाइल की कॉल ट्रेस की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।