Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लोकतंत्र की जीत : रवींद्र शर्मा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2016 01:03 AM (IST)

    जम्मू : प्रदेश कंाग्रेस ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को न्यायालय द्वारा निरस्त कर

    जम्मू : प्रदेश कंाग्रेस ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को न्यायालय द्वारा निरस्त करने को लोकतंत्र की जीत करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने कहा कि कोर्ट के फैसले से कांग्रेस सही साबित हुई है, जबकि मोदी सरकार एक्सपोज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस फैसले से न्यायिक प्रणाली पर लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को अब विधानसभा के अंदर अपना बहुमत साबित करने का मौका मिलेगा। कांग्रेस यह मुद्दा शुरू से उठा रही थी, लेकिन मोदी सरकार इसे मानने के लिए तैयार नहीं थी। अब उच्च न्यायालय का आदेश आने के बाद लोकतंत्र की जीत हुई है, जबकि केंद्र सरकार की राजनीतिक साजिश नाकाम हो गई है।

    ----

    बोन डेनेस्टिी कैंप आज

    जम्मू: सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन शुक्रवार को बोन डेनेस्टिी कैंप आयोजित करने जा रही है। कैंप सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित किया जा रहा है। कैंप प्रदर्शनी मैदान के पास एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे डे केयर सेंटर में होगा। कैंप का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner