नशे में धूत रहते हैं प्राचार्य, बैठक में ग्रामीणों ने की पिटाई
बिशनपुर : प्रखंड के समदरी उमवि के प्रधानाध्यापक जोसेफ असुर हमेशा नशे में धूत रहते हैं एवं इस कारण स्
बिशनपुर : प्रखंड के समदरी उमवि के प्रधानाध्यापक जोसेफ असुर हमेशा नशे में धूत रहते हैं एवं इस कारण स्कूल में पठन-पाठन का काम नहीं हो पाता। इसके अलावे बच्चों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। प्रधानाध्यापक के व्यवहार में बदलाव नहीं के कारण ग्रामीणों ने गुरुवार को बैठक की और प्रधानाध्यापक को भी बुलाया। नशे में धूत व गमछा पहनकर बैठक में आए जोसेफ की ग्रामीणों ने पिटाई भी एवं सुधरने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने जोसेफ पर बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं देने एवं उनके शराब पीकर विद्यालय आने पर आपत्ति जताया। ग्रामीणों के आरोप पर जोसेफ भड़क गए एवं अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि यदि संभव हो तो ग्रामीण उन्हें स्कूल से हटवा दें। यह भी कहा कि वे शराब पीना नहीं छोड़ सकते।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2011 से लेकर अब तक विद्यालय में किसी प्रकार का दस्तावेज या पंजी विद्यालय में नहीं है। ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह स्कूल में पुन: बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया एवं बैठक में प्रखंड प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी को भी आमंत्रित किया है। मौके पर एडमिन कुजूर, ज¨लदर उरांव, अनिल महली, बिट्टू महली, गजा महली, छोटेलाल उरांव, सोबरन उरांव, प्रेम उरांव, लक्षमण उरांव, नंदलाल लोहरा, दाऊद टोप्पो सहित गांव के कई लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।