गरीबों को खाना खिलाना पुण्यकर्म : डा. सचदेवा
जेएनएन, मोगा : निष्काम सेवा लंगर कमेटी (रजि.) मोगा ने गरीबों को लंगर बांटने के लिए रविवार को गाड़ियो
जेएनएन, मोगा : निष्काम सेवा लंगर कमेटी (रजि.) मोगा ने गरीबों को लंगर बांटने के लिए रविवार को गाड़ियों को रवाना किया। लाला लाजपत राय मेमोरियल पॉलीटेक्निक कालेज अजीतवाल के डायरेक्टर डा. चमन लाल सचदेवा ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। डा. सचदेवा ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों को खाना खिलाना बहुत बड़ा पुण्यकर्म है। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष राज अरोड़ा, चेयरमैन संजीव कौड़ा लड्डू, कश्मीरी लाल ¨जदल, राजीव अग्रवाल, सुनील चावला, केवल ¨सह, रा¨जदर मोना, मंदीप ¨सह, रा¨जदर मित्तल, ¨डपल मित्तल, न¨रदर कुमार, गुरप्रीत ¨सह सोढ़ी, न¨रदर भारद्वाज, अनिल मित्तल, मधु मित्तल, गुरप्रीत लाली, केवल ¨सगला, राजवीर ¨सह, संदीप कुमार, गोरा मित्तल, राहुल, विनीत भाटिया भी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।