Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीबों को खाना खिलाना पुण्यकर्म : डा. सचदेवा

    जेएनएन, मोगा : निष्काम सेवा लंगर कमेटी (रजि.) मोगा ने गरीबों को लंगर बांटने के लिए रविवार को गाड़ियो

    By Edited By: Updated: Sun, 14 Feb 2016 07:41 PM (IST)

    जेएनएन, मोगा : निष्काम सेवा लंगर कमेटी (रजि.) मोगा ने गरीबों को लंगर बांटने के लिए रविवार को गाड़ियों को रवाना किया। लाला लाजपत राय मेमोरियल पॉलीटेक्निक कालेज अजीतवाल के डायरेक्टर डा. चमन लाल सचदेवा ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। डा. सचदेवा ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों को खाना खिलाना बहुत बड़ा पुण्यकर्म है। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष राज अरोड़ा, चेयरमैन संजीव कौड़ा लड्डू, कश्मीरी लाल ¨जदल, राजीव अग्रवाल, सुनील चावला, केवल ¨सह, रा¨जदर मोना, मंदीप ¨सह, रा¨जदर मित्तल, ¨डपल मित्तल, न¨रदर कुमार, गुरप्रीत ¨सह सोढ़ी, न¨रदर भारद्वाज, अनिल मित्तल, मधु मित्तल, गुरप्रीत लाली, केवल ¨सगला, राजवीर ¨सह, संदीप कुमार, गोरा मित्तल, राहुल, विनीत भाटिया भी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें