बुडियाणा में फ्री कैंसर चेकअप में 230 मरीजों की जांच
जंडूसिंघा : पतारा के अधीन गांव बुडियाणा में मंगलवार को कैंसर रोको कैंसर संस्था यूके की ओर से कैंसर क ...और पढ़ें

जंडूसिंघा : पतारा के अधीन गांव बुडियाणा में मंगलवार को कैंसर रोको कैंसर संस्था यूके की ओर से कैंसर का मुफ्त चेकअप कैंप गुरुद्वारा सिंह सभा में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक लगाया गया। इसमें गांव के लोगों, एनआरआइ, भाइयों सुरजीत सिंह, केवल सिंह, बलजिंदर सिंह बदेशा का विशेष सहयोग रहा।
कैंप में डॉ. रविपाल, डॉ. हनीश, लेडी डॉ. जीतिका, अवनीश कुमार ने 230 मरीजों में कैंसर जांच की व जरूरत मुताबिक फ्री दवाइयां दी। बदेशा ट्रेडिंग कंपनी जंडूसिंघा के बलजिंदर सिंह बदेशा ने बताया कि कैंप में मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, महिलाओं के छाती के कैंसर, मुंह के कैंसर व शारीरिक कैंसर की बीमारियों संबंधी टेस्ट किए गए। इस मौके पर सुरजीत सिंह बदेशा, केवल सिंह, बलजिंदर सिंह बदेशा, किरपाल सिंह बदेशा, नंबरदार दविंदर सिंह बुढियाणा, सरपंच बलजिंदर सिंह, हर्ष एंड राकेश कुक व गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।