पंजाब हिन्द फोर्स ने दी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि
संवाद सहयोगी, फगवाड़ा: नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज पंजाब हिन्द फोर्स ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा: नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज पंजाब हिन्द फोर्स की ओर से फगवाड़ा प्रधान बाबू राम दुग व राकेश शर्मा उपाध्यक्ष फगवाड़ा देहाती की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पंजाब प्रधान बिन्नी कौड़ा, संगठन मंत्री पंजाब सुनीष अग्रवाल तथा जिला कपूरथला के प्रधान अनिल शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए। समूह पदाधिकारियों ने नेता जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि भेंट की। पदाधिकारियों ने केन्द्र की मोदी सरकार से मांग की कि नेता जी के निधन का सच देश के सामने आना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष बिन्नी कौड़ा ने पंजाब सरकार से मांग कर कहा कि नेता जी की समृति में फगवाड़ा में एक भवन का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही फोर्स का एक प्रतिनिधिमण्डल इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिलेगा।
इस अवसर पर जालंधर के प्रधान अजय कुमार, उप प्रधान अशोक कुमार के अलावा जिला प्रधान व्यापार सैल कपूरथला राकेश शर्मा, चन्देश्वर मिश्रा, निरमान सिंह, रिंकू, सुहेश कुमार, भुपिन्द्र सिंह, शिव शंकर मिश्रा, चितरेश शर्मा, सौरव सूद, अमरजीत, डी.एन. पांडे, बहादुर सिंह, राजकुमार, अमल कुमार, सुरजीत कुमार, बलजीत कुमार,जितेन्द्र सिंह व रंजीत कुमार आदि भी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।