मोबाइल कंपनियों का 48 घंटे ब्लैक आउट
जागरण संवाददाता, आगरा : अगर आप अपनों को नए साल की बधाई का संदेश भेज रहे हैं, तो जरा संभलकर। खुशी के
जागरण संवाददाता, आगरा : अगर आप अपनों को नए साल की बधाई का संदेश भेज रहे हैं, तो जरा संभलकर। खुशी के जश्न में कहीं आपके मोबाइल का बैलेंस न खत्म हो जाए। नए साल पर मोबाइल कंपनियां 48 घंटे का ब्लैक आउट मना रही हैं। यह बुधवार रात 12 बजे से शुरू हो गया और शुक्रवार रात 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान एसएमएस पर कोई भी टैरिफ काम नहीं करेगा, यानि मैसेज पर निर्धारित शुल्क लगेगा।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने मोबाइल कंपनियों को साल में पांच बार ब्लैक आउट डे मनाने की अनुमति दी है। मोबाइल कंपनियां अपने हिसाब से दिनों में बदलाव कर सकती हैं। बीएसएनएल, वोडाफोन, एयरटेल, रिलायंस, आइडिया सहित अन्य मोबाइल कंपनियां ब्लैक आउट न्यू ईयर, दीपावली में मनाती हैं। क्योंकि इसी समय सबसे ज्यादा मैसेज किए जाते हैं। पिछले न्यू ईयर व दीपावली में ब्लैक आउट से बीएसएनएल, एयरटेल सहित अन्य कंपनियों को जबरदस्त फायदा हुआ था। इस साल ब्लैक आउट बुधवार / गुरुवार रात 12 बजे से शुक्रवार / शनिवार रात 12 बजे तक मनाया जा रहा है।
मैसेज एप का करें उपयोग
एसएमएस का खर्चा बढ़ाने के लिए व्हाट्स अप, हाइक जैसी मैसेंजर सर्विस का प्रयोग करें, अन्यथा बिल बहुत बढ़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।