बेस्ट काउंसलर रजिता शर्मा को किया सम्मानित
जागरण संवाददाता, नारनौल : जिला रेडक्रास समिति नारनौल द्वारा जिला स्तर पर रेडक्रास सेंट जॉन भवन, न ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नारनौल : जिला रेडक्रास समिति नारनौल द्वारा जिला स्तर पर रेडक्रास सेंट जॉन भवन, नारनौल में चलाये जा रहे तीन दिवसीय जेआरसी काउंसलर कैंप में आज बुधवार को तीसरे दिन समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला राजस्व अधिकारी, मनबीर ¨सह सांगवान नारनौल द्वारा कैम्प में भाग ले रहे प्रतिभागियों के बीच आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इससे पहले प्रतिभागियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें दीपक वर्मा, जीएसएसएस माधोगढ़ द्वारा प्रथम, वीना, जीएसएसएस नीरपुर द्वारा द्वितीय तथा उमेश शर्मा, रावमावि नांगल दर्गू द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इस कैम्प की बेस्ट काउंसलर रजिता शर्मा, जीएसएसएस, मारोली को घोषित किया गया। इस तीन दिवसीय कैम्प में विभिन्न स्कूलों से 52 अध्यापक/अध्यापिकाओं ने भाग लिया।
कैंप के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डीआरओ मनबीर सांगवान ने कैम्प में भाग ले रहे प्रतिभागियों को बताया कि कैम्प के दौरान जो भी आपने सीखा हैं, वह केवल अपने तक सीमित न रखें बल्कि समाज को भी इस बारे जागरूक करें। कैम्प के दौरान प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता का भी प्रशिक्षण दिया गया ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करके वे अपने स्कूल में बच्चों को इसकी जानकारी दे सके। इसके अतिरिक्त कैम्प में बेटी, बचाओं, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण, यातायात के नियम, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति तथा रक्तदान के बारे में भी प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।